व्हाट्सएप पर चल रहा ब्लरी इमेज स्कैम, जानें कैसे लोगों को बना रहे निशाना और कितना है खतरनाक?
व्हाट्सएप यूज करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की है। व्हाट्सएप पर एक ब्लरी इमेज स्कैम चल रहा है। इस स्कैम में स्कैमर ब्लरी इमेज का इस्तेमाल करके फ्रॉड कर रहे है।

नई दिल्ली (आरएनआई) आजकल व्हाट्सएप पर एक नया स्कैम सामने आया है जिसे ब्लरी इमेज स्कैम कहा जा रहा है। ये स्कैम बहुत ही चालाकी से लोगों को धोखा देने के लिए बनाया गया है। जिसमें साइबर ठग आपके इमोशन और उत्सुकता का फायदा उठाते हैं। आपके व्हाटसएप पर एक ब्लर इमेज आने के बाद पूरा खेल शुरू होता है। इसका अंत आपका फोन हैक या बैंक अकाउंट खाली होने पर ही होता है। आखिर ये स्कैम कैसे होता है। इसका शिकार होने से खुद को कैसे बचाएं।
इस स्कैम में आपको व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से एक Blurred फोटो भेजी जाती है। उस फोटो में ऐसा कैप्शन दिया जाता है जिससे कि उस फोटो को देखने की उत्सुकता बढ़ जाती है। तुम इस फोटो में हो क्या?, देखो तुम्हारी पुरानी फोटो मिली है! और क्लिक करो और देखो ये कौन है? ऐसी लाइन पढ़कर आप उस फोटो पर क्लिक करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। लेकिन आपका ये एक क्लिक कंगाल बना सकता है।
फोटो पर क्लिक करते हैं या फोटो को खोलने की कोशिश करते हैं, तो आपको एक लिंक पर रिडायरेक्ट किया जाता है। ये लिंक एक नकली वेबसाइट पर ले जाती है, जहां आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स, OTP या बैंक डिटेल्स मांगी जाती हैं। कुछ मामलों में ये लिंक आपके फोन में वायरस या मैलवेयर भी डाल सकता है।
आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो सकते हैं। आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है और मोबाइल में वायरस या स्पाईवेयर आ सकता है।
खुद को इससे कैसे बचाएं
अनजान नंबर से आई फोटो या लिंक पर क्लिक करने से बचें। व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग्स स्ट्रॉन्ग करें। अपने व्हाट्सएप पर Two-step verification ऑन रखें। इसके अलावा अपने फोन में एंटी-वायरस ऐप इंस्टॉल कर के रखें। अगर गलती से क्लिक कर दिया है तो तुरंत पासवर्ड बदलें और बैंक को इंफॉर्म करें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp।com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






