वैश्य महासम्मेलन गुना द्वारा ज़िला सम्मेलन आयोजित, वैश्य समाज का मूल मंत्र सदैव सेवा कार्य में अग्रणी रहे: विकास डागा

Mar 9, 2024 - 17:52
Mar 9, 2024 - 17:52
 0  3k
वैश्य महासम्मेलन गुना द्वारा ज़िला सम्मेलन आयोजित, वैश्य समाज का मूल मंत्र सदैव सेवा कार्य में अग्रणी रहे: विकास डागा

गुना (आरएनआई) शनिवार को स्थानीय निजी होटल में वैश्य महासम्मेलन गुना द्वारा ज़िला सम्मेलन का आयोजन किया गया।  युवा इकाई द्वारा आयोजित इस जिला सम्मेलन में वैश्य महासम्मेलन के युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष विकास डागा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवास प्रभारी अशोक खण्डेलवाल, प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन एवं युवा इकाई के संभागीय प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने शिरकत की। 

कार्यक्रम के दौरान संगठन के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला प्रभारी डी एन नीखरा कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री विकास जैन नख़राली, ज़िला संयोजक अतुल अग्रवाल, युवा इकाई के संभागीय अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, ज़िलाध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल भी मंचासीन रहे। 

 कार्यक्रम में महिला इकाई की पदाधिकारी एवं सभी तहसील स्तर तक के पदाधिकारियों के अलावा वैश्य महासम्मेलन के सभी घटक समाज के अध्यक्ष सचिव एवं संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


स्वागत भाषण गौरव खण्डेलवाल द्वारा किया गया एवं अध्यक्षीय उद्बोधन राजेश अग्रवाल द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में युवाओं में जोश भरते हुए संगठन की मज़बूती पर बल दिया एवं किसी भी कार्य हेतु स्वयं के सदैव तत्पर रहने की बात कही। 

मुख्य अतिथि विकास डागा द्वारा युवाओं को अपनी ताक़त का अहसास कराते हुए कहा कि आप हनुमान हो लेकिन आप अपनी ताक़त को भूल गए हैं, ज़रूरत आपको याद दिलाने की। 

वैश्य जो नौकरियाँ पैदा किया करते हैं आज हमारे युवा नौकरियाँ ढूँढ रहे हैं। उन्होंने कहा की वैश्य समाज का मूल मंत्र सदैव सेवा कार्य में अग्रणी रहकर हर वर्ग के सुख दुख की चिंता करना। परंपरानुसार सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पहारों द्वारा स्वागत उपस्थित समाजों के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।


ज़िला सम्मेलन में सभी अतिथि वक्ताओं द्वारा संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला गया एवं संगठन की मज़बूती हेतु मूल मंत्र दिया गया। संगठन की मज़बूती हेतु युवा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा युवा इकाई गुना के सदस्यों के साथ भी पृथक से एक बैठक की गई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन अतुल अग्रवाल ने किया एवं आभार जिला प्रभारी नीखरा ने माना।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow