वैशाली DLCC-DLRC की बैठक: बैंकों को अधिक ऋण वितरण और सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश
(उमेश कुमार विप्लवी)
बिहार (आरएनआई) श्री बिनोद कुमार सिंह, एडीएम, वैशाली की अध्यक्षता में जिला परामर्श दात्री समिति (DLCC) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC )की मार्च, 2024 तिमाही की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में स्थित सभी सरकारी एवं निजी बैंकों के मार्च तिमाही की लक्ष्य और प्राप्ति पर विस्तृत तरीके से समीक्षा की गई ।
सीडी रेशियो (ऋण जमा अनुपात)
को और अधिक बढ़ाने का सलाह दिया । इसके लिए जरूरतमंद लोगों को ऋण देने के लिए सभी बैंकों से तत्पर रहने के लिए कहा । बैठक के दौरान जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से समीक्षा के दौरान जिले में विकास की गति को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीम और योजनाओं खासकर सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत चलाए जा रहें योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि को लेकर और तीव्रता से कार्य करने एवम लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया गया I
PMEGP/PMFME/PM VISHWAKARMA योजना एवं उसकी स्थिति की समीक्षा बैंकवार करते हुए यह बात सामने आई की स्वीकृति होने के बावजूद बैंकों द्वारा ऋण का भुगतान नहीं किया गया है । इस पर खेद जताते हुए एडीएम ने उपस्थित सभी बैंक के प्रतिनिधियों से कहा कि लोन को शीघ्रता से भुगतान की व्यवस्था करें।
केसीसी की समीक्षा करते हुए सभी बैंक के प्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर किसानों को अधिक से अधिक ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया । साथ ही एनपीए हो रहे ऐसे खातों को उचित प्रक्रिया अपनाते हुए ऋण वापसी की बात पर बल दिया । बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक और एसडीसी, बैंकिंग सहित कई बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस मीटिंग के पश्चात एडीएम की ही अध्यक्षता में रूडसेट संस्थान, हाजीपुर का जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की त्रैमासिक बैठक का भी आयोजन किया गया। श्री सुनील कुमार निदेशक, रूडसेट ने इस दौरान संस्थान द्वारा दिए गए प्रशिक्षण व उसके क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में रूडसेट संस्थान अपने लक्ष्य 870 के विरुद्ध 1067 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का काम किया है । उनमें से 77 % से ज्यादा प्रशिक्षणार्थी अपना स्वरोजगार भी प्रारंभ कर चुके हैं। साथ हीं उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1250 युवक-युवतियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?