वैशाली जिला स्वछता जन भागीदारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) वैशाली जिला का " स्वच्छता ही सेवा 2024 " पखवाड़ा के आयोजन में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के मार्गदर्शन और अनुश्रवण के फलस्वरूप पूरे राज्य में स्वच्छता जन भागीदारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इसको लेकर कल राज्य स्तरीय समारोह में वैशाली जिला को सम्मानित किया गया। जिला के लिए यह सम्मान वैशाली के उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी को माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार द्वारा अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में दिया गया.
स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक किया गया था । जिसमें साफ-सफाई, श्रमदान, जनभागीदारी, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कचरा के ढेरों को चिह्नित कर सफाई करना, ‘एक पेड़ मां के नाम’ से पौधारोपण अभियान, ‘कचरा से कला’, स्कूलों में स्वच्छता की विशेष कक्षाएं, जीविका स्वच्छता संवाद सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये थे । प्रखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर स्वच्छताकर्मी एवं उनके परिवारों के सदस्यों का हेल्थ चेकअप किया गया । साथ ही, उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं यथा आवास, शौचालय, बिजली, बीमा, आयुष्मान कार्ड इत्यादि का लाभ दिलाने की पहल की गयी।
खास बात रही कि लोगों ने बड़े उत्साह से स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के आयोजन भाग लिया । स्वच्छता पखवाड़े में वैशाली जिला में जन भागीदारी से 50 हजार से भी ज्यादा स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गई।
साथ ही स्वच्छता ही सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वैशाली जिला के प्रखंड पटेढी बेलसर की बीडीओ प्रियंका भारती एवं भगवानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत माधोपुर महोदत की मुखिया प्रियंका देवी को माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार द्वारा सम्मानित किया गया ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?