वेस्ट यूपी में माैसम सुहावना, मेरठ में हुई झमाझम बारिश, प्रदूषण से राहत
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में माैसम खुश्गवार हो गया है। मेरठ में आज हुई जोरदार बारिश ने गर्मी से राहत दी है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी ही हुई। माैसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिन तक वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश के आसार है।
मेरठ (आरएनआई) सावन शुरू होते ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इंद्र देवता मेहरबान हो गए हैं। यहां लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। शुक्रवार को भी सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। आसमान पर काले बादल छाए और थोड़ी देर में ही बारिश में बदल गए।
बारिश और उमस का खेल लगातार जारी है। पिछले चार-पांच दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक से आसमान पर काले बादल छाए और देखते ही देखते यह बादल बरसने लग गए।
हाईवे पर निकलने वाले वाहन स्वामियों की रफ्तार धीमी हो गई। बारिश का असर अभी आगे भी दो-तीन दिन तक दिखाई देगा। जुलाई माह में अभी तक बारिश 200 मिलीमीटर से ज्यादा हो गई है।
जुलाई माह में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के चलते प्रदूषण का स्तर काफी सुधर गया है। इस समय प्रदूषण का स्तर मेरठ में 50 से नीचे आ गया है, जो अच्छी श्रेणी में दर्ज किया गया है। सामान्य दिनों में 100 से 200 तक रहने वाले प्रदूषण का स्तर बारिश के चलते लगातार नीचे गिरता जा रहा है, जिस कारण से शहरवासी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
शुक्रवार की सुबह के समय उमस दिखाई दी लेकिन देखते ही देखते मौसम एकदम से बदल गया। हाईवे पर निकल रहे कांवड़िए बरसात और सावन के बीच अपने गंतव्य की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?