वेला कपूर पुर गांव में विकास कार्यों में धांधली करने पर सीडिओ ने तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक को थमाया कारण बताओ नोटिस
हरदोई (RNI) मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा विकास खण्ड पिहानी की ग्राम पंचायत बेला कपूरपुर में मनरेगान्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मनरेगा योजना की डेली स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार बेलाकपूर पुर में एक कार्य नहर पुल से कंजहरी तालाब तक ड्रेन खुदाई का कार्य के सापेक्ष मस्टर रोल सृजित जिसमें 60 मजदूरों का उल्लेख था। मौके पर स्थलीय जाॅच में पाया गया कि उक्त कार्य पर 10 मजदूर ही कार्य रहे थे और एम0एम0एस0 (आॅन लाईन मस्टर रोल) में वर्णित नाम में से मात्र एक मजदूर का सत्यापन हो सका शेष 09 मजदूर आॅन लाईन मस्टर रोल से बाहर के थे,जिनकी हाजिरी रोजगार सेवक द्वारा एम0एम0एस0 में दर्ज की गयी थी। मौके पर उपिस्थत तकनीकी सहायक द्वारा बताया गया कि 850 मीटर लम्बाई में ड्रेन खुदाई का आगणन रू0 1.87 लाख स्वीकृत है। स्थलीय निरीक्षण में लगभग 400 मीटर लम्बाई में ड्रेन खुदाई का कार्य पूर्ण पाया गया जो औसत 01 मीटर चैड़ाई 15 सेमी गहराई में हो रहा था। इस माप के अनुसार उक्त कार्य की अधिकतम लागत बोर्ड सहित मात्र रूपया तीस हजार होगी। इस प्रकार उक्त कार्य का आगणन तकनीकी सहायक द्वारा जान-बूझकर आवष्यकता से अधिक बनाया गया है अभी इस कार्य के सापेक्ष कोई भी भुगतान नहीं हुआ है,परन्तु ओवर स्टीमेटिंग के लिए तकनीकी सहायक सुषील श्रीवास्तव सीधे तौर पर उत्तरदायी हैं, जिनके विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी कर कठोर कार्यवाही के निर्देष दिये गये तथा एम0आर0 में अंकित मजदूरों एवं मोके पर पाये गये मजदूरों की भिन्नता के संबंध में 09 फर्जी लेबर अंकित करने हेतु ग्राम रोजगार सेवक के मानदेय से कटौती करने के निर्देष दिये गये साथ ही रोजगार सहायक सरोज कुमार के विरूद्ध भी कारण बताओ नोटिस जारी कर कठोर कार्यवाही के निर्देष उपायुक्त, श्रम रोजगार, हरदोई को दिये गये। साथ ही मौके पर कराये गये कार्य की वास्तविक एम0बी0 के अनुसार ही भुगतान किया जाये। निरीक्षण के समय उपायुक्त, श्रम रोजगार प्रमोद सिंह चन्द्रौल, सहायक अभियंता डी0आर0डी0ए0 राजेष कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी,पिहानी उदयवीर दुबे व तकनीकी सहायक, सचिव व रोजगार सेवक मौके पर उपस्थित थे।
What's Your Reaction?