वृन्दावन की चिंतामणि कुंज का अठारहवां द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित चिंतामणि कुंज में श्रीचिंतामणि धर्मार्थ ट्रस्ट(रजि.) के द्वारा मन्दिर का अठारहवां द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव (पाटोत्सव) अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत संत - विद्वत सम्मेलन, दिल्ली से आए प्रख्यात भजन गायक अमरजीत सिंह बिजली के द्वारा मां भगवती का विशाल रात्रि जागरण, छप्पन भोग,खिचड़ी प्रसाद - जल सेवा,संत - ब्रजवासी - वैष्णव सेवा एवं समष्टि झंरा भंडारा आदि के अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए।
महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद पुरी महाराज व चिंतामणि कुंज के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज ने कहा कि चिंतामणि कुंज ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्रीशुभ मूर्ति मांजी की भजन स्थली है।यहां उनके परमाणु आज भी विद्यमान हैं।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं डॉ. रमेश चंद्राचार्य महाराज ने कहा कि चिंतामणि कुंज श्रीधाम वृन्दावन का अत्यंत सिद्ध व चमत्कारिक स्थल है।यहां आने वाले सभी भक्तों व श्रृद्धालुओं की मनोकामनाएं निश्चित ही पूर्ण होती हैं।
महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी व संत सेवानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि चिंतामणि कुंज संत प्रवर स्वामी सुभाषानंद महाराज व श्रीमहंत विवेक शाह महाराज के शुभाशीर्वाद से निरन्तर पल्लवित व पुष्पित हो रहा है।आज इसकी शाखाएं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड आदि प्रांतों में स्थापित हैं।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी राधाप्रसाद देव जू महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी नवल गिरि महाराज,महामंडलेश्वर सच्चिदानंद शास्त्री महाराज,महंत सुंदरदास महाराज,महंत मोहिनी शरण महाराज, आचार्य बद्रीश महाराज, सौरभ गौड़, मनोज ढींगरा, नरेश कथुरिया, कमल टुटेजा, मनीष सचदेवा, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा,जगदीश भारद्वाज,आचार्य ईश्वरचंद्र रावत, ब्रजेश गिरि, नीरज अरोड़ा, जितेश कालरा, अजय शर्मा, अमित चड्डा, मोहित टुटेजा, विमल मल्होत्रा, जय शर्मा, अनुज धवन, विनीत शर्मा, नकुल छाबड़ा, अनुराग छाबड़ा आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।धन्यवाद ज्ञापन संयोजक महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज ने किया।
What's Your Reaction?