वीनागंज की सब रेंज चाचौड़ा में वन अमले की कार्यवाई, जेसीबी से ट्रेंच खोदी

Sep 9, 2023 - 23:09
Sep 9, 2023 - 23:10
 0  297

गुना। (आरएनआई) बीनागंज वनविभाग की रेंज बीनागंज अंतर्गत वन की भूमि में अतिक्रमण करने के उद्देश्य से वन के पेड़ों की कटाई ओर लकड़ियों को काटा न जाए को लेकर कार्यवाई की गई है।

उक्त कार्यवाई वनमण्डल अधिकारी अक्षय राठौर एवं वनमण्डल के उप वनमण्डलड़िकारी रमेश चन्द्र डामोर के नेतृत्व में रेंजर सौरभ द्ववेदी के द्वारा की गई है। कार्यवाई के दौरान सब रेंज चाचौड़ा की बीट सगोड़िया के उत्तर क्रमांक  29 में मुखबिर की सूचना पर की गई है। जिसमे कुछ लोगो के द्वारा बीट के क्षेत्र में अवैध कटाई की जा रही थी। जिसे रोककर  120/07 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

सौरभ द्ववेदी ने बताया कि उक्त स्थल पर जेसीबी के जरिए  अतिक्रमण रोधी ट्रेंच खुदवाई जा रही है।

इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी,थाना प्रभारी,तहसीलदार चाचौड़ा,भारी संख्या में पुलिस और वन अमला मौजूद था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow