विश्व रेबीज सप्ताह की जागरूकता के लिए रवाना हुए वाहन

Sep 25, 2023 - 18:06
Sep 25, 2023 - 18:06
 0  243
विश्व रेबीज सप्ताह की जागरूकता के लिए रवाना हुए वाहन

शाहजहाँपुर, 25 सितम्बर 2023 - विश्व रेबीज  दिवस के अवसर पर सोमवार  को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विश्व रेबीज सप्ताह (25 सितम्बर से 1 अक्टूबर ) के जागरूकता एवं  प्रचार प्रसार हेतु प्रचार  वाहन को पुराना जिला अस्पताल शाहजहाँपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया | 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरoकेo गौतम द्वारा बताया गया कि  रेबीज  कुत्ते ,बिल्ली,बन्दर आदि जैसे जानवरों के काटने या खरोंचने के कारण हो सकता है यदि किसी को  कुत्ते काटते हैं तो घाव को साबुन और बहते पानी से तुरंत धोये ।
डॉ के सलाह से एन्टी रेबीज के सभी टीके अवश्य लगवाएं ।
रेबीज रोग जानलेवा है ,टीकाकरण ही एक मात्र बचाव है।
कुत्ता काटने पर अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर निःशुल्क टीकाकरण अवश्य करवाएं।

इस अवसर पर डॉ. गोविंद स्वर्णकार,  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ  पी0पी0 श्रीवास्तव  डी0आई0ओ0,डॉ करन सिंह नोडल अर्बन एरिया, डॉ एस0पी0गंगवार डी0एम0ओ0 , वीरेंद्र शर्मा जिला शिक्षा एवं सूचना अधिकारी,  पुष्पराज गौतम डीसीपीएम,  जितेन्द्र कुमार ,  बिपिन सिंह  आदि लोग उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow