विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी क्लब रॉयल ने आयोजित की साइकिल रैली
![विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी क्लब रॉयल ने आयोजित की साइकिल रैली](https://www.rni.news/uploads/images/202310/image_870x_653a6548b79ad.jpg)
गुना, (आरएनआई) रोटरी क्लब गुना रॉयल के तत्वाधान मे विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर स्थानीय मानस भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमे मुख्य अथिति यूनियन बैंक मैनेजर अतुल गुप्ता और प्रसिद्ध साइकिलिस्ट आशीष गलगले को पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह देकर रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया वरिष्ठ रोटेरियन हरीश लाम्बा द्वारा संचालित स्कूल के छात्रो के साथ एवं अथितियों के सहयोग से रोटरी क्लब रॉयल के सदस्यो ने ‘एंड पोलियो’ के नाम से साइकिल रैली का आयोजन किया।रैली मानसभवन से प्रारंभ होकर लक्ष्मीगंज,सदरबाजार,निचला बाजार,हाटरोड होते हुए हनुमान चौराहा पर समाप्त हुई।कार्यक्रम के संयोजक हरीश लाबा,अंकुर श्रीवास्तव ,प्रफुल्ल जैन, आशीष सोलंकी के द्वारा रैली को व्यवस्थित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया।साथ ही क्लब अध्यक्ष अजय कुमार राठौर ने बताया कि किस प्रकार पूरे विश्व मे पोलियो ने एक विकराल महामारी का रुप धारण कर लिया था इसको देखते हुये रोटरी इंटरनेशनल के रोटरी फाऊडेशन के द्वारा पूरे विश्व मे एक कार्ययोजना तैयार की।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)