विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 

Jun 30, 2023 - 16:48
Jun 30, 2023 - 16:51
 0  513
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 

हरदोई (आरएनआई) जिलाधिकारी सभागार में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा और 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा | 

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार अभियान की गतिविधियां आयोजित करें | दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं प्रशिक्षित किया जाए | इसके साथ ही जिले सहित सभी ब्लॉक पर संचारी अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधि के द्वारा कराया जाए |

जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को यह जानकारी जरूर दें कि बुखार होने पर खुद से कोई इलाज न करें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की जांच और इलाज कराएं |  

इससे पूर्व संचारी रोग के नोडल अधिकारी डा. समीर वैश्य ने जानकारी दी कि संचारी अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों का, शहरी क्षत्रों में नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है | इसके साथही शिक्षकों का भी प्रशिक्षण हो चुका है | उन्होंने बताया कि एक जुलाई को नया गाँव स्थित सौ शैय्या चिकित्सालय में संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया जाएगा |  

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्य गुरुनानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी, जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रोहतास, अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे |

 बताते चलें कि दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों, फाइलेरिया और काला अजार, कुष्ठ रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची बनाएंगी और इन बीमारियों से बचाव के लिए क्या करें-क्या न करें के बारे में बताएंगी| इसके अलावा वह दिमागी बुखार, रोग, वेक्टरजनित एवं जलजनित रोगों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी | इसके साथ ही क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची भी बनायेंगी जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है | आशा कार्यकर्ता उन घरों के प्रमुख स्थानों पर स्टीकर लगायेंगी जिन घरों में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं या क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्ति हैं | 

इसके साथ ही संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालयों, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस(वीएचएनडी), मातृ समिति की बैठक में लोगों को जागरूक किया जाएगा | विद्यालयों में पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया जाएगा |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)