विशाखापत्तनम में करदाताओं तक पहुंचा आयकर विभाग; जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसके बाद आईटीआर दाखिल करने पर आयकरदाताओं को जुर्माना भी देना पड़ेगा। इसके पूर्व ही आयकर विभाग ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) विशाखापत्तनम में करदाताओं तक पहुंच कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें संस्था के कर्मचारियों को आयकर भरने से लेकर टैक्स वापसी तक की सभी तकनीकी जानकारी दी गई।
नई दिल्ली (आरएनआई) कार्यक्रम की अध्यक्षता इज्जदा मधुसूदन राव (आईआरएस) ने की। इज्जदा मधुसूदन ने ई-से शुरू करके कर अनुपालन को आसान बनाने के संबंध में आयकर विभाग में हुए हालिया विकास के बारे में बताया। फाइलिंग, विभाग में होने वाली डिजिटलीकरण प्रक्रिया, पहले से भरे रिटर्न में दिखाई देने वाली वित्तीय जानकारी एकत्र करना, वार्षिक सूचना प्रणाली के माध्यम से डाटा एकत्र करना, अपील दाखिल करना आदि, यह सब किसी भी आयकर कार्यालय में आए बिना करदाताओं की सुविधा पर होता है। उन्हें इसकी पूर्ण जानकारी लोगों को दी। वी सांता कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आरआईएनएल के कर्मचारियों के लिए आईटी रिटर्न जमा करने में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए कर अधिकारियों के साथ बातचीत करने का यह एक अच्छा अवसर है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?