विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएः-डी0एम0
विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएः-डी0एम0
हरदोई (आरएनआई)आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाए। ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बीएलओ बूथों पर कम से कम 25 मतदाताओं को शपथ दिलाएं। इसकी फोटो सुपरवाइजर के माध्यम से प्रेषित की जाएं। सुपरवाइजर अपने मुख्यालय पर शपथ दिलाएं। ईआरओ को नोडल व एईआरओ को सहायक नोडल बनाये जाएं। ईआरओ द्वारा दिलायी जाने वाली शपथ में कम से कम 200 व एईआरओ द्वारा दिलायी जाने वाली शपथ में कम से कम 100 लोगो को शपथ दिलायी जाए। जिला स्तर पर भी शपथ दिलायी जाएगी। माध्यमिक व उच्च शिक्षा के विद्यालयों में शपथ दिलायी जाए। मतदाता दिवस से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। नए मतदाताओं को इपिक वितरित किया जाए। 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को आमंत्रित किया जाए। ईवीएम का प्रदर्शन कराया जाए। कुछ नए मतदाताओं का भाषण कराया जाए। नए दिव्यांग मतदाताओं को बुलाया जाए। प्रभात फेरी का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया जाए। इपी रेशियो व जेंडर रेशियो में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता से संबंधित पम्पलेट भेजे जाएं। जनपद, तहसील, ब्लॉक व नगर निकाय मुख्यालय में होर्डिंग लगवाई जाएं। पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय औसत से कम मतदान वाले बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?