विनेश फोगाट का आईओए अध्यक्ष पीटी उषा पर निशाना
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना सीट कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व रेसलर विनेश फोगाट आज नामांकन पत्र दाखिल कर रही हैं। इससे पहले विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पर निशाना साधा है। जुलाना में चुनाव प्रचार के दौरान इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने सफर के अनुभव शेयर किए।
नई दिल्ली (आरएनआई) ओलंपिक खेलों में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच चुकीं विनेश फोगाट ने इंटरव्यू में कहा कि विनेश फोगाट ने कहा कि आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने उनका सपोर्ट नहीं किया। वे सिर्फ उनके साथ फोटो खिंचवाती रहीं।
विनेश फोगाट ने कहा कि "मुझे नहीं पता कि मुझे एएए मीडिया को दिए इंटरव्यू में वहां किस तरह का समर्थन मिला। पीटी उषा मैडम ने अस्पताल में मुझसे मुलाकात की। एक फोटो क्लिक की गई। जैसा कि आपने कहा, राजनीति में बंद दरवाजों के पीछे बहुत कुछ होता है। इसी तरह, वहां पेरिस में भी राजनीति हुई। इसलिए मेरा दिल टूट गया। वरना बहुत से लोग कह रहे हैं कि 'कुश्ती मत छोड़ो'। मैं किस लिए जारी रखूं! हर जगह राजनीति है।
30 वर्षीय एथलीट ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती श्रेणी के फाइनल में जगह पक्की कर ली थी, जिससे उसे कम से कम रजत पदक पक्का हो गया। उसकी उम्मीदें तब टूट गईं जब उसे प्रतियोगिता की सीमा से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अपने अंतिम मैच की सुबह अयोग्य घोषित कर दिया गया।
अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में संयुक्त रजत पदक देने की अपील की। एक हफ़्ते तक चली सुनवाई के बावजूद, CAS ने उनकी अपील के खिलाफ़ फ़ैसला सुनाया, जिससे उन्हें पेरिस से कोई पदक नहीं मिला। इस कठिन परिस्थिति पर विचार करते हुए, उन्होंने बताया कि हालाँकि उन्होंने खुद ही मामला दायर किया था, लेकिन भारत सरकार बाद में इसमें शामिल हुई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?