विधायक विनेश फोगाट ने हथवाला, अकालगढ़ और बुढ़ा खेड़ा गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट शनिवार को हथवाला, अकालगढ़ और बुढ़ा खेड़ा गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे गांव का सरपंच हो या विधायक, अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए पूरी कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि छोटी समस्याओं का समाधान अधिकारियों के साथ मिलकर किया जाएगा, जबकि बड़ी समस्याओं को विधानसभा में उठाया जाएगा।
जींद (आरएनआई) विनेश फोगाट ने ग्रामीणों से अपील की कि वे हलके के विकास में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि चुनाव के तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन सरकार के पास बजट नहीं होने के कारण विकास कार्यों में रुकावट आई है।
ग्रामीणों ने विधायक को पेयजल की कमी और खराब गलियों की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के विकास के प्रति विधायक के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याएं जल्द हल होंगी।
जुलाना में एनएच 352 पर चल रहे नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। जुलाना हलके के दौरे पर निकली कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग देखा तो तुरंत काम रुकवा दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अभियंता राजकुमार नैन से बात की और मामले की गंभीरता को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।
विनेश फोगाट ने कहा कि नाले के निर्माण में थर्ड क्वालिटी का सामान इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने बताया कि नाले में सरिया का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और जो ईंटें लगाई जा रही हैं, वे भी खराब गुणवत्ता की हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नाले का निर्माण शहर की पूरी निकासी के लिए किया जा रहा है, लेकिन इस स्तर की घटिया सामग्री से बना नाला एक साल भी नहीं टिक पाएगा।
अधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया और कहा कि वे खुद मौके का मुआयना करेंगे। इस पर विधायक फोगाट ने कहा कि जब तक आप मौके पर पहुंचेंगे, तब तक सारा घटिया सामान सीमेंट से ढक दिया जाएगा। उन्होंने तुरंत काम रुकवाने और सैंपल मंगवाने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि वे खुद सैंपल की जांच करवा कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?