विधान परिषद में सीएम योगी: बोले- महाकुंभ से अर्थव्यवस्था को हुआ लाभ, तीर्थों को जोड़ा है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद को संबोधित किया और महाकुंभ व प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान वो विपक्ष पर हमलावर भी रहे।

लखनऊ (आरएनआई) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। महाकुंभ ने तीर्थ प्रदेशों को जोड़ा है। यूपी के तीर्थस्थलों से प्रदेश को नई पहचान मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास हो रहा है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है। इसके पहले मंगलवार को विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर जवाब देते हुए विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा कि समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्होंने एक सोशल मीडिया टिप्पणी के माध्यम से विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला। गिद्घों को केवल लाश मिली। सुअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली। आस्थावानों को पुण्य मिला। गरीबों को रोजगार मिला। अमीरों को धंधा मिला। श्रद्घालुओं को साफसुथरी व्यवस्था मिली। पर्यटकों को अव्यवस्था मिली। सद्भावना वाले लोगों को जातिरहित व्यवस्था मिली। एक ही स्थान पर सभी जाति के लोगों ने स्नान किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर किए जाने वाले प्रश्न समाजवादियों और वामपंथियों की नीयत को दर्शाते हैं। मुख्यमंत्री सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सब अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार महाकुंभ के आयोजन को देख रहे हैं। एक ही घाट पर सभी जाति वर्ग के तीर्थ यात्री बिना भेदभाव के नहाते रहे। मुख्यमंत्री ने तंज कसा कि सनातन की सुंदरता आखिर समाजवादी और वामपंथियों को कैसे नजर आएगी। इनके द्वारा लगातार किए जाने वाले प्रश्न, उनकी नियत को ही संदेह के दायरे में खड़ा करतें हैं। महाकुंभ ने पूरी दुनिया को भारत की सनातन एकता का संदेश देकर प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन को चरितार्थ करके दिखाया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






