विधान परिषद तिरहुत निर्वाचन को लेकर बैठक संपन्न
(उमेश कुमार विप्लवी)
![विधान परिषद तिरहुत निर्वाचन को लेकर बैठक संपन्न](https://www.rni.news/uploads/images/202407/image_870x_66a7a12db4777.jpg)
हाजीपुर (आरएनआई) बिहार विधान परिषद के तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 नवंबर 2024 के अर्हता तिथि से निर्वाचक सूची नए सिरे से तैयार किए जाने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग ,नई दिल्ली से प्राप्त है। इस क्रम में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता सूची तैयारी के क्रम में आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा वीसी के माध्यम से सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ आज बैठक की गई। इसमें जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के साथ सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
जिले में मतदान केंद्र की कुल संख्या 20 है। इनका क्रमांक 70 से शुरू होकर 89 तक है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर पदाधिकारी को डेप्यूट किया जा चुका है, जो संबंधित मतदान केंद्रों से संबंधित नाम जोड़ने हेतु दावा/ आपत्तियों को प्राप्त करेंगे।
6 नवंबर को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन होना तय है। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से दावा आपत्ति संबंधी प्रपत्र प्राप्त किए जायेंगे।
कोई व्यक्ति जो अर्हक तारीख से कम से कम 3 वर्ष पहले भारत के किसी प्रदेश में किसी विश्वविद्यालय का स्नातक है या यथानिर्धारित समतुल्य अर्हता रखता है और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी है, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक के रूप में रजिस्ट्रीकृत होने का हकदार है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)