विधानसभा राघौगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया विकास यात्रा का शुभारंभ
अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विकास रथ को किया रवाना
![विधानसभा राघौगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया विकास यात्रा का शुभारंभ](https://www.rni.news/uploads/images/202302/image_870x_63dfae93c9361.jpg)
गुना। राज्य शासन के निर्देशानुसार गुना जिले में 05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विधानसभा राघौगढ़ में आज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 सामुदायिक भवन में मुख्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अरविंद धाकड़ जिला पंचायत अध्यक्ष गुना द्वारा विकास यात्रा का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। जिसमें 22 लाख रूपये लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में लोक कला, लोक नृत्य एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण किये गये।
इस दौरान संत रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास जी के चित्र पर मार्ल्यापर्ण कर उपस्थितजनों को संत रविदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयीं। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघौगढ सुश्री आर० अंजली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राघौगढ़ हरीश श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद आरोन शैलेंद्र यादव सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)