विद्युत विभाग की लापरवाही से चली गयी गरीब कबाड़ी की जान,जेई पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
विद्युत विभाग की लापरवाही से चली गयी गरीब कबाड़ी की जान,जेई पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
कछौना/ हरदोई (आरएनआई)कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला के फेस टू में एक पखवाड़ा से विद्युत पोल गिरा पड़ा था, जिसकी चपेट में आने से फेरी लगाने वाले एक युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। परिजनों की तहरीर व भारती किसान यूनियन अंबावता के दखल से अवर अभियंता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। बताते चले विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते सैकड़ो ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं। क्षेत्र की काफी ज्यादा विद्युत लाइन जर्जर है व तार ढ़ीले होकर नीचे झुक गए हैं। दर्जनों परिषदीय स्कूलों के प्रांगण में ट्रांसफार्मर रखे हैं व विद्यालय परिसर के ऊपर से विद्युत लाइन गुजरी है। आए दिन तार टूटने की घटना से हादसे होते हैं, जिससे लोग समय दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। जिसका दंश परिवार को जीवन भर झेलना पड़ता है। विभाग को बजट व सुविधाओं का रोना रहता है, जब कोई अनहोनी घटना घटने पर विभाग चेतता है। सोमवार की सुबह प्रतिदिन की भांति फेरी लगाने वाला युवक गैर राज्य का राहुल शेख की औद्योगिक क्षेत्र संडीला में भ्रमण कर रहा था। कबाड़ खाली प्लास्टिक की बोतल ढूंढ कर कबाड़ी के पास बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। इसी दौरान सुबह के समय ग्रीन प्लाई के पास एक पखवाड़े से पड़ा विद्युत पोल की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। इस दुख की घड़ी में भारतीय किसान यूनियन अंबावता मंडल अध्यक्ष नसीर खान के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारी ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जताया। मृतक युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जो दर्जनों लोगों के साथ संडीला में झोपड़पट्टी डालकर रहते थे। मृतक की पत्नी मेंरीना की लिखित शिकायत पर विद्युत विभाग के जे०ई० खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। इस कार्यवाई से विभाग में खलबली मच गई।
What's Your Reaction?