विद्यार्थी पूर्ण लगन और गंभीरता के साथ अध्ययन करें :- डॉ0 मोहम्मद तारिक

Nov 11, 2022 - 21:16
Nov 12, 2022 - 00:01
 0  1.3k
विद्यार्थी पूर्ण लगन और गंभीरता के साथ अध्ययन करें :- डॉ0 मोहम्मद तारिक

शाहजहांपुर (RNI) विद्यार्थी बहुत ही गंभीरता से अध्ययन करें तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े वे शिक्षण संस्थाओं में अनुशासन बनाए रखें तथा पूर्ण लगन एवं चेतना के साथ-साथ अध्ययन कार्य करें ।"उक्त उदगार जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर के प्राचार्य डॉ मोहम्मद तारिक ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि "विद्यार्थी अपने अध्यापकों का सम्मान  माता-पिता के समान करें, उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पाठ्यक्रम और परीक्षा के प्रति सचेत रहें ,साथ ही अभिभावक भी अपने बच्चों की दिनचर्या और उनकी शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहे तथा समय-समय पर शिक्षण संस्थाओं के संपर्क में रहकर संवाद स्थापित करें।" ज्ञातव्य हो कि स्वतंत्रता के पश्चात भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म दिवस राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर आयशा जेबी ने  प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद जी पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि "मौलाना  कलाम साहब आधुनिक शिक्षा के पक्षधर रहे यही कारण है कि वर्तमान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, आईआईटी , तथा कई विषयों की अकादमी अस्तित्व में है।"  उन्होंने कहा कि अबुल कलाम साहब कभी भी दो राष्ट्र नीति के पक्षधर नहीं रहे। कार्यक्रम को बीएड विभाग के श्री करुण कुमार पांडे, शिक्षा विभाग के आनंद मोहन पांडेय  ने भी संबोधित किया ।विद्यार्थियों में सानिया, सबा, जाहिद आलम तथा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में डॉ स्वप्निल यादव, रिजवान , आशुतोष अग्निहोत्री, अर्चना सक्सेना, मीनाक्षी गोयल, डा0 सोहेल अख्तर नकवी , डा0 मुशर्रफ, डा0 तजम्बुल, मो0 परवेज उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार संयोजक एवं कार्यक्रम कमेटी अध्यक्ष डा जी0 ए0 कादरी  ने व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभाग के प्रोफेसर डॉ नसीम अहमद ने किया

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)