विचार क्रांति अभियान का शुभारंभ किया गया

Mar 26, 2024 - 19:11
Mar 26, 2024 - 19:25
 0  1.1k
विचार क्रांति अभियान का शुभारंभ किया गया
विचार क्रांति का शुभारंभ करते अखिलेश कुमार शुक्ला

शाहाबाद हरदोई। स्वराज्य ग्राम नगर तीर्थ योजना के संयोजन में अतर्जी ददौरा में महर्षि दधीचि युगशाखा ने विचार क्रांति अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्वराज्य अभियान के लोकनेता अखिलेश कुमार शुक्ला ने युगस्वयंसेवक युगस्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा यह समय युग परिवर्तन का है, विचार क्रांति से मानवता पुनर्रउत्थान किया जाना है। विज्ञान प्रबंधन, शिक्षाशास्त्र इत्यादि की शिक्षाएं युगशाखा व्यवस्था करेंगी। इस अवसर पर ग्राम प्रमुख रामकुमार राठौर, शिवांशु, अनिकेत, अनुराग, हर्षित, सहभाग, प्रमोद, संध्या, ज्योति, काजल इत्यादि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow