विकास प्रभाकर हत्याकांड के दो आरोपी काबू
पंजाब के नंगल के रेलवे रोड पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विकास प्रभाकर की एक्टिवा पर आए दो युवकों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी थी। दोनों एक्टिवा पर थे और दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। अब पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है।
चंडीगढ़ (आरएनआई) पंजाब के रूपनगर पुलिस ने एसएसओसी मोहाली के साथ एक संयुक्त अभियान में विकास प्रभाकर हत्याकांड के दो आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मास्टरमाइंडों द्वारा समर्थित आतंकी मॉड्यूल के गुर्गे हैं।
आरोपियों की पहचान मनदीप कुमार उर्फ मंगी और सुरिंदर कुमार उर्फ रिक्का के रूप में हुई है। आरोपियों से दो 32 बोर पिस्तौल, 16 कारतूस, एक खोल और अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद हुई है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह एक आतंकी मॉड्यूल है, जो पुर्तगाल और अन्य स्थानों से संचालित होता है। मनदीप और सुरिंदर पैसे के लालच में इनके लिए काम करते थे।
शनिवार शाम को नंगल में रेलवे रोड पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विकास प्रभाकर की एक्टिवा पर आए दो युवकों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी थी। विकास अपनी दुकान पर बैठे थे। अज्ञात युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पास की दुकान का एक कर्मचारी विकास की दुकान से सामान लेने गया तो उसने विकास को जख्मी हालात में देखा और अपने मालिक को बताया। इसके बाद दुकानदार मनीष ने अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर विकास को गंभीर हालात में सिविल अस्पताल पंहुचाया। जहां ड्यूटी डॉक्टर प्रत्यक्ष ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?