वाहन चैकिंग के दौरान 45 सीटर बस में भरी हुई थीं 130 सबारियां, बस जप्‍त कर सबारियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्‍य पर किया रवाना

Mar 21, 2024 - 22:58
Mar 21, 2024 - 22:58
 0  1.4k
वाहन चैकिंग के दौरान 45 सीटर बस में भरी हुई थीं 130 सबारियां, बस जप्‍त कर सबारियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्‍य पर किया रवाना

गुना (आरएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में गुना पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर निरंतर चालानी कार्यवाहियो के क्रम में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा अपनी यातायात टीम के साथ शहर के विभिन्‍न स्‍थानों पर चैकिंग प्वाइंट के दौरान आज प्रात: हाईवे वायपास पर टेकरी पुल के पास वाहन चैकिंग की।

 इस दौरान चिंताहरण तरफ से ओव्‍हर स्‍पीड एवं अनियंत्रित तरीके से आ रही बस क्रमांक RJ14 PE 0099 को रोककर चैक किया तो बस की सीटों, कैबिन, गैलरी में ठूंस-ठूंसकर सबारियां भरी हुई पाई गईं।

 सवारियों को नीचे उतारकर गिनती करने पर बस में कुल 130 सबारियां पाई गई, जबकि बस में 44+1 सबारियों के ही बैठने की क्षमता थी । बस चालक से पूछताछ करने पर उसने बस को गुजरात के सूरत से कानपुर लेकर जाना बताया एवं बातों से बस चालक शराब के नशे में दिख रहा था, जिसका ब्रीथएनालाईजर से टेस्‍ट करने पर बस का चालक शराब पिये हुए पाया गया । उक्‍त बस के यातायात नियमों का उल्‍लंघन करते पाये जाने पर यातायात थाना पुलिस द्वारा बस को जप्‍त किया गया एवं बस में सबार यात्रियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्‍य के लिये रवाना कराया गया है तथा बस के चालक व मालिक के विरूद्ध मोटर व्‍हीकल एक्‍ट की धारा 66/192, 185, 184, 112/183(1), 194(क) के तहत प्रकरण तैयार कर माननीय न्‍यायालय भेजा गया है।
               
  यातायात थाना पुलिस की इस कार्यवाही में प्रभारी यातायात निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह, सूबेदार यशवंत रघुवंशी, आरक्षक अमित कुशवाहा, आरक्षक अरुण गुर्जर, आरक्षक सूर्यभान जाट एवं आरक्षक शिवराज सिंह रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow