वाहन का उपयोग करते समय प्रत्येक व्यक्ति को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए:-जगदीश लाल टम्टा

Nov 10, 2022 - 23:40
Nov 11, 2022 - 01:30
 0  1.1k
वाहन का उपयोग करते समय प्रत्येक व्यक्ति को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए:-जगदीश लाल टम्टा

शाहजहांपुर (ब्युरो) यातायात माह के अंतर्गत आज यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन रेलवे इंटर कॉलेज रोजा में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी यातायात जगदीश लाल टम्टा विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक यातायात रीतेन्द्र प्रताप सिंह, स्पेक्टर रोजा कुंवर बहादुर सिंह, आरक्षी सचेंद्र कुमार दीक्षित यातायात व  स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कैप्टन जे.पी सिंह ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्राइविंग या वाहन का उपयोग करते समय प्रत्येक व्यक्ति को निर्देश और नियमों का पालन करना चाहिए। इन दिनों युवाओं के बीच बाइक क्रेज बढ़ रहा है सभी बाइक तेज स्पीड वाली आ रही है और बाइकर्स बिना अपनी परवाह की है बाइकों को सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ आ रहे हैं इसलिए उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए जैसे हेलमेट पहनना और गति सीमा पर अंकुश रखना।

प्रभारी निरीक्षक यातायात रीतेन्द्र प्रताप सिंह बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कई कारण हो सकते हैं जैसे ड्राइवर या किसी अन्य व्यक्ति की लापरवाही सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण माना जाता है।

स्पेक्टर रोजा कुंवर बहादुर सिंह ने बच्चों को सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु दर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर हम सभी नियमों का पालन सही प्रकार से करें और रोड पर चले तो इस मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।

आरक्षी सचेन्द्र  कुमार दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जीवन हमारे हाथों में है और इस प्रकार सड़क का उपयोग करते समय नियम और उचित निर्देशों का पालन करना आवश्यक है । 

यातायात जागरूकता संगोष्ठी संयोजक डॉ. पुनीत मनीषी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बच्चों को यातायात के नियमों बारे में बता कर जागरूक किया।

इस अवसर पर इंचार्ज हथोड़ा नीरज कुमार सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी शिवराम सिंह यातायात, यातायात पुलिस से पंकज मिश्रा, सोनू सिंह के अलावा स्कूल के समस्त शिक्षक गण और तमाम बच्चे संगोष्ठी में मौजूद रहे । 

आज प्रातः 10 बजे महिला पुलिस कर्मियों द्वारा यातायात जागरूकता बाइक रैली यातायात कार्यालय पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जगदीश लाल टम्टा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली पुलिस लाइन से रोडवेज, त्रिमुत्रि कवि तिराहा, पंखी चौराहा, घंटाघऱ, अनजान चौराहा, अन्टा चौराहा, सुदामा चौराहा, पीडबलूडी  तिराहा से वापस पुलिस लाइन पर सम्पन्न हुई ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)