वायनाड में बचाव अभियान में जुटे 1300 से अधिक जवान और वॉलंटियर; चीनी प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
केरल के वायनाड में प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या 308 हो गई है। मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनकी युद्ध स्तर पर तलाश जारी है। वहीं चीनी प्रधानमंत्री ली चियांग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर वायनाड भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
नई दिल्ली (आरएनआई) वायनाड में बचाव अभियान का ब्योरा देते हुए वायनाड की जिला कलेक्टर मेघाश्री ने बताया कि बचाव अभियान पूरी गति से चल रहा है। रविवार को 1300 से अधिक जवान तलाशी अभियान में जुटे थे। वालंटियर भी बचाव अभियान में जुटे हैं। शनिवार को बचाव अभियान में जुटे वालंटियर फंस गए थे, जिसको ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाए गए हैं, ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो।इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि चूरलमाला और मुंडक्कई में पुलिस ने रात के समय में गश्त शुरू कर दी है।
भूस्खलन प्रभावित इन दोनों ही जगहों पर खाली घरों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। पुलिस की अनुमति के बिना इन इलाकों में किसी को बचाव कार्य के लिए भी घुसने की मनाही है। अगर कोई बिना अनुमति लोगों के घरों में घुसता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
रज्य सरकार की तरफ से जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, अब तक मलबे से 215 शव और 143 अंग बरामद किए गए हैं। इनमें 98 पुरुषों और 87 महिलाओं और 30 बच्चों के शव और अंग शामिल हैं। 148 शवों की पहचान हो चुकी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विभिन्न पक्षों की ओर से वायनाड त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग पर भाजपा ने साफ कहा है कि यूपीए सरकार के समय से ही केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों में प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है। सरकार की इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता वी मुरलीधरन ने सोशल मीडिया पोस्ट में 2013 के संसद के एक दस्तावेज को साझा किया है जिसें तत्कालीन गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन का बयान है। इसमें 6 अगस्त, 2013 को लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में रामचंद्रन ने स्पष्ट रूप से कहा था कि किसी प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है।
विनाशकारी भूस्खलन के बारे में आपात सेवा विभाग को सबसे पहले सूचना देने वाले लोगों में शामिल नीतू जोजो की मलबे में दबकर मौत हो गई।
चीनी प्रधानमंत्री ली चियांग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर वायनाड भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 3 अगस्त को प्रधानमंत्री ली चियांग ने केरल में हुए भूस्खलन पर प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?