वसीयत संबंधी प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए तत्काल निस्तारण करायें :-मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई (आरएनआई) शहर कोतवाली में आहूत थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के गांवों में प्रत्येक माह चौपाल लगाकर गांव के मृतक लोगों की वसीयत संबंधी प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए तत्काल पारिवारिक वसीयत करायें और लोगों को भारत एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराने के साथ योजनाओं से लाभान्वित भी करायें।
थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने लेखपालों से कहा कि गांव में गरीबों की भूमि एवं अन्य सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें और सभी भूमि को कब्जा मुक्त करायें। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान एवं थाना समाधान दिवस में आने वाले पीड़ित लोगों की समस्याओं का निस्तारण निष्पक्ष होकर ईमानदारी से करें। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि गरीब एवं असहाय लोगों को पीड़ित व परेशान करने वाले अपराधियों एवं दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजें और क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रात्रि गस्त बढ़ायें।
What's Your Reaction?