वर्ष 2025-26 का 2,70,19,850 का लाभ का बजट पारित

हरदोई (आरएनआई) आज सुख सागर मिश्र मधुर, अध्यक्ष न०पा०परि०हरदोई की अध्यक्षता में नगर पालिका कार्यालय में बोर्ड की विशेष बैठक सम्पन्न हुई। बजट की बैठक में वर्ष 2025-26 की अनुमानित आय 58,19,20,000 तथा 31 मार्च 2025 अनुमानित बैलेस 5,50,25,350=00 कुल 63,69,45,350=00 की आय तथा 60,99,25,500=00 का व्यय दर्शाया गया तथा वर्ष के अन्त में 2,70,19,850=00 का अवशेष रहेगा, जो लाभ की स्थिति में होगा। इस बजट में प्रत्येक वार्ड में सड़को का निर्माण, चौराहो का विकास कार्य, तथा पार्काे का विकास कराया जायेगा तथा नवीन आय के स्त्रोतो को बढ़ाकर नगर पालिका की आर्थिक स्थित को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा नगर पालिका के कर्मचारियो को उनके वेतन भत्ते, पेशन का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। बजट सर्वसम्मति से स्वीकृत कर अधिशासी अधिकारी व मा० अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। नगर के पालिका की आय बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास किये जायेगे। यह 2,70,19,850=00 लाभ का बजट है आय व व्यय संतुलित है। चर्चा उपरान्त बजट सर्वसम्मत से पारित किया गया तथा अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष को अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया। अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने सभी उपस्थित सभासदगण का नगर के विकास में दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया तथा यह भी कहा गया कि हरदोई नगर के विकास में उनके द्वारा सतत् प्रयास किया जायेगा। आगे भी सभी सभासदगण से सहयोग की अपेक्षा की गयी। अधिशासी अधिकारी श्री रामेन्द्र सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सभासदगण का आभार व्यक्त किया गया एवं उनके द्वारा नगर में संचारी रोग पखवारे में सभी की सहभागिता का अनुरोध किया गया। बैठक में पालिका के डा० पुष्पराज गौतम कर अधीक्षक, चन्द्रकान्त अवर अभियन्ता (जल), अमित गुप्ता अवर अभियन्ता (सिविल) लेखा लिपिक विद्याभूषण आदि उपस्थित रहें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






