वरिष्ठ पत्रकार के बिहार स्थित पैतृक आवास पर पुलिस की छापेमारी की देशभर में निंदा

Nov 21, 2023 - 15:06
Nov 21, 2023 - 15:09
 0  810
वरिष्ठ पत्रकार के बिहार स्थित पैतृक आवास पर पुलिस की छापेमारी की देशभर में निंदा

मधुबनी-नई दिल्ली, (आरएनआई)देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ.समरेंद्र पाठक के बिहार स्थित पैतृक आवास पर छठ महापर्व की मध्य रात पुलिस की छापेमारी की राष्ट्रव्यापी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है।

विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक एवं पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादब सहित राज्य के आला अधिकारियों से तुरंत आवश्यक कार्रबाई की मांग की है।उन्होंने यह भी चेताबनी दी है, कि जरुरत पड़ी तो घेराव किया जायेगा।

बिहार में मधुबनी जिले के भेजा थाना पुलिस ने छठ पर्व की मध्य रात को वरिष्ठ पत्रकार डॉ पाठक के पैतृक आवास पर छापेमारी की थी।जब उनके परिजन छठ पर्व में हिस्सा लेने  वाले लोगों  को अपने सौ साल के पैतृक धार्मिक परम्पराओं के अनुसार जरुरी सुविधायें उपलब्ध करा रहे थे।

हालांकि छापे की अगुआई कर रहे भेजा थाना के प्रभारी को आवास पर कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला एवं पुलिस बैरंग लौट गयी।पुलिस ने aयह भी बताया कि यह कार्रबाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गयी है लेकिन पर्व के मौके पर       अपवाह फ़ैलाने बाले असामाजिक तत्व का नाम उजागर नहीं किया। 

इस बीच इस घटना को लेकर जदयू,राजद,बीजेपी एवं कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालयों में चर्चा का बाजार गर्म रहा।नेता इस बात को लेकर हैरान थे, कि इस तरह की कृत्य के कौन सूत्रधार है?उसपर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी हैं। 

डॉ.पाठक ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है।उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी कार्रबाई से जनसेवा के कार्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि पुलिस ने किस प्रभावशाली एवं एजेंसी की सूचना पर यह कार्रबाई की है,इसे देखा जायेगा।

पत्रकार संगठनो के जॉइन फोरम के प्रमुख सुलतान एस. कुरैशी, सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राम नाथ विद्रोही, यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (UIJA) के अध्यक्ष उमेंद्र दाधीच ,     सुबीर सेन, पेरियाडीकल प्रेस आफ़ इंडिया के प्रमुख डॉ. सुरेंद्र शर्मा, बिहार के वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसियेशन के सदस्य केशव चौधरी ने इस घटना के गुनाहगारो पर शीघ्र कारवाई की मांग की है अन्यथा राष्ट्रव्यापी आंदोलन की  चेतावनी दी है। एल.एस.

एम.के.मधुवाला
वरिष्ठ पत्रकार।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow