वनवासी लीला कार्यक्रम की गई शुरुआत

May 24, 2023 - 22:14
May 24, 2023 - 22:15
 0  378
वनवासी लीला कार्यक्रम की गई शुरुआत
वनवासी लीला कार्यक्रम की गई शुरुआत
वनवासी लीला कार्यक्रम की गई शुरुआत
वनवासी लीला कार्यक्रम की गई शुरुआत
वनवासी लीला कार्यक्रम की गई शुरुआत
वनवासी लीला कार्यक्रम की गई शुरुआत
वनवासी लीला कार्यक्रम की गई शुरुआत

गुना। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित वनवासी लीला का जिला प्रशासन गुना के माध्यम से श्री रामकथा और लोक आस्था के चरित्रों की लीलाओं की प्रस्तुति दिनांक 24 से 26 तक प्रतिदिन 7 बजे आयोजित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम का शुभारंभ शास. उत्कृष्ट उमावि गुना परिसर में किया गया। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश वंदना एवं हनुमान जी की आरती के साथ की गई। आज कार्यक्रम में प्रथम दिन निसाध राज गुहा पर आधारित थीम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुना विधायक गोपीलाल जाटव, नगरपालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय व सचिन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह किरार, सहित कलेक्टर,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन व  आर बी सिंडोस्कर, जिला संयोजक राजेंद्र जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी सी एस सिसोदिया, तहसीदार शहरी जी एस बैरवा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण नारायण पंत सहित दर्शकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन आशीष टांटिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाषण संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सोनम जैन ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश पर प्रकाश डाला और विधायक गोपी लाल जाटव द्वारा कलाकारों का स्वागत कर बधाई दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow