वकीलों का कोई दल नहीं होता, उनके पक्षकार का पक्ष समर्थन ही उनका दल होता है-लॉयर्स यूनियन
AILU की कमेटी का गठन, एडवोकेट गोरा बने अध्यक्ष, सचिव की जिम्मेदारी बैरागी को बैठक में कई प्रस्ताव पास हुए।
गुना। (आरएनआई) जिला न्यायालय परिसर स्थित पुस्तकालय में गुरुवार को यह ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन AILU की पहली बैठक रखी गई। इसमें यूनियन की तदर्थ कमेटी बनाई गई। इसमें कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी एडवोकेट मोहर सिंह गोरा को और कार्यकारी सचिव की जिम्मेदारी एडवोकेट महेश दास बैरागी को सौंपी गई। इसी के साथ चार सदस्यीय संरक्षक मंडल जिसमे प्रो श्याम मोहन मिश्रा, एडवोकेट महावीर सिंह तोमर ,एडवोकेट मुकेश कुमार मॉडल और, डॉ पुष्पराग शर्मा, अध्यक्ष मंडल में अधिवक्ता जगबीर सिंह जरसोनिया, विष्णु झा, मोहर सिंह गोरा, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, करण सिंह अहिरवार राजेश राठिया सचिव मंडल में महेश दास बैरागी, नारायण सिंह, देवेंद्र रजक बलराम अहिरवार, अशोक सरवैया कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजदार सिंह अहिरवार, घनश्याम सिंह अहिरवार और अनिकेत मीणा को सौंपी गई। मीडिया प्रभारी राजू अहिरवार को दी।
बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पास हुए जिनमें गुना में लेबर कोर्ट की बहाली, एडवोकेट चेबर, एडवोकेट हाउसिंग कॉलोनी, जूनियर एडवोकेट को स्टॉयफण्ड, सीनियर एडवोकेट्स को पेंशन, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट आदि शामिल हैं। किस दौरान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए प्रो श्याम मिश्रा ने कहा, वकीलों का कोई दल नहीं होता है। वकीलों का कोई केवल दल है, तो वह है न्याय। वकील न्याय का पक्षधर है। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन वकीलों द्वारा संचालित था। उनसे प्रेरणा लेकर शोषण के विरुद्ध संघर्ष करना है। संघर्ष के दो रास्ते होते है एक हिंसक और दूसरा अहिंसक। हमें अहिंसक संघर्ष करते हुए हमारे लोगों को संवाद करके संतुष्ट करें।
What's Your Reaction?