लोग सब्जी भी बदलकर खाते हैं, आप विधायक नहीं बदल पा रहे
गुना वासियों से डॉ गोविंदसिंह का आव्हान
गुना। जन आक्रोश यात्रा लेकर गुना पहुंचे कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही गुना विधायक गोपीलाल जाटव पर भी जमकर निशाना साधा। गोविंद सिंह ने गोपीलाल को असफल विधायक बताते हुए लगातार जिताने पर चुटकी ली।
गुना के हाट रोड पर जन आक्रोश रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने कहाकि उन्हें समझ नहीं आता है कि यहां के विधायक 30-35 सालों से विधानसभा में पीछे बैठकर ऊंघने लगते हैं, सो जाते हैं। इसके बाद भी गुना की जनता उन्हें जिता रही है, इसलिए यहां के लोग प्रशंसा के पात्र हैं। गुना के लोग कितना निभाते हैं। जिनका मुंह नहीं खुलता उन्हें विधायक बना रहे हैं। डॉ. गोविंद सिंह ने गुना में विधायक बदलने और कांग्रेस को जिताने का आव्हान अनोखे अंदाज में किया। उन्होंने कहाकि लोग सब्जी भी बदल-बदलकर खाते हैं, आप लोग विधायक नहीं बदल पा रहे हैं। सभा में आक्रामक भाषण देते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ हमला बोला। सीएम को झूठा मुख्यमंत्री बताते हुए डॉ. सिंह ने कहाकि अगर झूठ बोलने का कॉम्पटीशन होगा तो शिवराज को गोल्ड मैडल मिलेगा। शिवराज के शासन में रोजाना 4 से 5 किसान मध्यप्रदेश में आत्महत्या कर रहे हैं।
कुंवारे युवाओं ने ब्याह का आवेदन लगाया तो शिवराज ने कहा 3 माह में करा दूंगा
गोविंद सिंह ने अपने अनोखे अंदाज से जन आक्रोश रैली को हास्य-व्यंग्य में तब्दील कर दिया। बैतूल के युवाओं का उदाहरण देते हुए डॉ. सिंह ने कहाकि शिवराज बार-बार छात्रों को आश्वासन दे रहे थे कहीं कॉलेज बना दूंगा, कहीं बिल्डिंग बना दूंगा लेकिन हो कुछ नहीं रह था तो अगले दौर पर छात्रों ने उन्हें अपनी शादी कराने का आवेदन दे दिया, इस पर भी शिवराज ने 3 से 4 महीने का आश्वासन दे दिया। वह सिर्फ आश्वासन देते हैं किस बात का दे रहे हैं उन्हें यह भी नहीं पता।। पटवारी भर्ती, व्यापमं घोटाला का जिक्र के अलावा कोरोना संक्रमण के दौरान में सीएम के पास महिला बाल विकास विभाग मंत्रालय होने का हवाला देते हुए गोविंद सिंह ने दलिया और पोषण आहार वितरण में 15 हजार रुपए के घोटाले का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने दावा किया कि सीएजी रिपोर्ट में इस घोटाले का जिक्र किया गया है। जिसमें दलिया बांटने के लिए विदिशा और सीहोर में मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कागजों में कर दिया गया। गुना आए डॉ. गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कई बार ज्योति प्रसाद कहकर संबोधित किया। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया द्वारा खुद को सिंधिया का महागुलाम बताने पर भी गोविंद सिंह ने चुटकी ली।
What's Your Reaction?