लोक चेतना दल ने जन दरबार कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की, बोले - समस्या मुक्त और रौशन होगा बिहार

Oct 18, 2024 - 20:50
Oct 18, 2024 - 21:03
 0  810

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) लोक चेतना दल ने शुक्रवार को अमर शहीद खुदीराम बोस स्मारक पर सैकड़ो कार्यकर्ता एवं दल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में जन-दरबार कार्यक्रम पूरे बिहार प्रदेश के प्रत्येक पंचायत में शुरू करने की घोषणा कर विधिवत उद्घाटन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा के द्वारा किया गया। समाहरोह की शुरुआत में दल के राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव ने अमर शहीद खुदीराम बोस, अमर शहीद भगत सिंह एवं अमर शहीद प्रफुल्ल चंद चाकी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा उन्हें याद किया गया और दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान गाया गया.

दल के प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी ने कहा कि पूरे बिहार प्रदेश में लोगों की समस्या सुनते जाएगी एवं उनके समस्या के समाधान के लिए आंदोलन किया जाएगा। यह बिहार में पहली होगा कि कोई पार्टी लोगों की समस्या को दूर करने के लिए उनके दरजवाज़े तक जाएगी।  संजीव कुमार झा ने कहा कि बिहार जनसमस्याओं से ग्रसित है और इसका शिकार बिहार की जनता है। जिसको जड़ से दूर किया जाएगा.

इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पिंकी देवी, मोहम्मद यूनुस मोहम्मद इस्माइल मोहम्मद सबेरती उर्फ भोला जी, जीवन साह, धनवंती देवी, हुस्ना खातून, छोटेलाल साह, शिला देवी, मो० नौशाद, रूबी खातून, अली मोहम्मद, मो० शाहिद फिरदौसी, विद्यालाल सहनी, मिथलेश देवी, उमेश साह, चंदा देवी, जगलाल पासवान, इंदिरा देवी समेत सैकडों लोग शिरकत किए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow