सुलतानपुर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण (पंचम दिवस का) हुआ सम्पन्न

May 17, 2024 - 21:15
May 17, 2024 - 21:15
 0  837
सुलतानपुर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण (पंचम दिवस का) हुआ सम्पन्न

सुलतानपुर (आरएनआई) जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण (पंचम दिवस का) पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में दिनांक 13.05.2024 से 17.05.2024 तक संचालित किया गया। प्रत्येक दिवस यह प्रशिक्षण दो पालियों व 25 कमरों में संचालित किया गया। प्रत्येक कक्ष  में 10-10 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग माननीय प्रेक्षक महोदय और जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा की गई। 

मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों से सी.आर.सी.कब करेंगे, वीवीपैट का नॉब परिवहन व वर्किंग के समय किस स्थिति में रहेगा, टेण्डर वोट कैसे पडे़गा, टेस्ट वोट में कौन सा अनुलग्नक भरायेंगे आदि पर प्रश्न - उत्तर करते हुए मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर तैयार हैंड आउट व पीपीटी का अध्ययन अनिवार्य रूप से कर लें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ल और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली ने सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने  बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा एम.पी.एस.ऐप पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट को मतदान दिवस में नियमित अंतराल पर प्रेषित करना है। सूचना अपडेट करने के लिए इसमें आडियो एलर्ट भी पीठासीन अधिकारी के मोबाइल पर आएगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्ता ने प्रतिभागियों को मॉकपोल के पश्चात कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर करना तथा वी. वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करने की प्रक्रिया समझाई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी व जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने प्रशिक्षण व्यवस्था की मानीटरिंग करते हुए अपेक्षित सहयोग किया।

उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, ज़िला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी द्वारा मतदान सामग्री के वितरण की मॉनिटरिंग की गई। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय, स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह व स्टेट मास्टर ट्रेनर संतराम यादव ने प्रत्येक कक्षों में जाकर एजेंट बनाने के प्रारूप पर, मॉकपोल की प्रक्रिया, लिफाफों पर चर्चा की व ई.वी.एम.व वी.वी. पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया तथा चैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन आदि पर भी विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण की पूरी तैयारी व व्यवस्था को देख रहे डॉ. जनार्दन राय ने बताया कि आज पंचम दिवस में दोनों पालियों में कुल 1040 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 24 अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया। उन्होंने बताया की द्वितीय पाली में 230 सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट और 156 छूटे हुए मतदान कार्मिकों को भी प्रशिक्षित  किया गया। पी.पी.टी. और वीडियो चलाने में विपिन कुमार यादव, वकील अहमद, इमरान,आसिफ जमाल, अनुपम द्विवेदी, मनदीप पाण्डेय, मृत्युंजय सिंह, विशेष श्रीवास्तव, विनोद सिंह ने सराहनीय योगदान दिया स प्रशिक्षकों में प्रदीप भार्गव, विनय प्रजापती,रवीन्द्र सिंह सर्वेश सिंह मुनीश,आलोक सिंह,शैलेष मौर्य,  दिलीप शर्मा, शरद चतुर्वेदी ,रवीन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, डा. हरिओम त्रिपाठी, शशांक सिंह, शैलेश मौर्य,जगन्नाथ रावत, भीम, कौशलेन्द्र महेंद्र, अनूप गुप्ता,केदारनाथ, सत्येन्द्र प्रताप, जलालुद्दीन, राम प्रतिज्ञा, रामपाल,शिवपूजन, सचिन नौटियाल,  संजीव द्विवेदी,अजीत प्रताप, विनोद कुमार, राम किशुन, ओम प्रकाश, कृष्ण शंकर, वृजराज, जगराम, अखबार खां, रणधीर सिंह आदि ने जनपदीय मास्टर ट्रेनर के रुप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow