लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी को बड़ा झटका
भाजपा से टिकट कटने के बाद सांसद छेदी पासवान और चिराग पासवान की पार्टी छोड़ने वाले पूर्व सांसद अरुण कुमार टिकट के इंतजार में दिल्ली में जमे हुए हैं।
पटना (आरएनआई) पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी दिल्ली से पटना वापस लौटे हैं। पटना आने के बाद उन्हें देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। उनके करीबी लोगों का कहना है कि सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित हैं। तस्वीरों में स्पष्ट दिख रहा है कि वह काफी कमजोर दिख रहे हैं। व्हील चेयर से एयरपोर्ट से बाहर निकले और फिर उनके साथ में रहने वाले लोगों ने उन्हें सहारा देते हुए व्हील चेयर से उठाकर कार में बिठाया। वह लोकसभा चुनाव में से दूर रहेंगे। उनको देखकर राजद सुप्रीमो ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि 'भाई सुशील मोदी की स्वास्थ्य संबंधित खबर सुन हैरान और दुखी हूँ। 50 वर्षों से उन्हें जानता हूँ वो जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के 22 नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया। इनमें से अधिकांश नेता हाजीपुर लोकसभा सीट से ताल्लुक रखते हैं। लोजपा के संगठन मंत्री रविन्द्र सिंह, अजय कुशवाहा समेत कई नेताओं का इस्तीफा दिया है। इनलोगों का आरोप है कि चिराग पासवान ने पैसा लेकर टिकट बेच दिया है। पार्टी के पुराने नेताओें को तरजीह नहीं दी गई। हाजीपुर सीट से ही चिराग पासवान चुनाव लड़ने वाले हैं।
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि मोदी जी आएंगे और कहेंगे 'मोदी की गारंटी'। मोदी जी की गारंटी चाइनीज माल की तरह है। एक दो बार इस्तेमाल कीजिएगा फिर बेकार हो जाएगा। वह केवल चुनाव भर ही गारंटी लेंगे। अरे मोदी जी आप एक बार मेरे चाचा की गारंटी लेकर दिखाइए। उनकी गारंटी है या नहीं यह बताइए। वह कब पलटेंगे पता नहीं।
राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने कहा कि सीमांचल और पूर्णिया की समस्या का समाधान करेंगे। पूर्णिया का सबसे बड़ा मुद्दा पूर्णिया एयरपोर्ट है। जनता का आशीर्वाद मिला तो पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को पूरा करेंगे। पूर्णिया सीट पर बार-बार पप्पू यादव के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पप्पू उनके गार्जियन हैं, अभिवावक हैं और बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका सम्मान करती हूं। बीमा भारती ने कहा कि उनकी पार्टी महागठबंधन में शामिल हैं।
दरभंगा के मनीगाछी थाना पुलिस ने ईंट भट्ठा मैनेजर की मौत हो जाने के बाद उसकी प्रेमिका को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेमिका के घर से मृतक का गमछा, चप्पल और उसकी निशानदेही पर मोबाइल भी बरामद कर लिया है। दरअसल, भंडारिसम पंचायत के चकवसावन गांव में एक युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े जाने के बाद ईंट भट्ठा मैनेजर सुमन कुमार उर्फ संतोष कुमार यादव को जमकर पीटा गया था। उसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
जन अधिकार पार्टी का विलय करवा कर कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने बड़ा दावा किया है। चार अप्रैल को नामांकन को लेकर पप्पू यादव सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्णिया के सम्मान में, आपके आशीर्वाद से पप्पू यादव मैदान में उतर चुका है। कल नामांकन है। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि प्रणाम पूर्णिया अभियान से कुछ लोग इतना चिढ़े हैं, उसका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे। मेरी मां पूर्णिया 26 अप्रैल को उनका जमानत ज़ब्त कर जवाब देगी! पप्पू यादव का यह पोस्ट उस समय आया जब नेता प्रतिपक्ष राजद प्रत्याशी बीमा भारती के प्रचार प्रसार के लिए पूर्णिया पहुंचे। लोगों का कहना है कि पप्पू यादव ने बिना नाम लिए तेजस्वी और राजद पर निशाना साधा। साथ ही बीमा भारती के जमानत जब्त करने का दावा भी किया।
राजद के वरीय नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बीमारी की खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई। 74 के बिहार आंदोलन से उपजे त्रिमूर्ति में से सुशील एक हैं। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों का नेतृत्व आज इन्हीं त्रिमूर्ति के हाथ में है। लालू यादव, नीतीश कुमार और सुशील मोदी तीनों उसी आंदोलन से निकले हैं और धीरे-धीरे इन लोगों ने बिहार की राजनीति की पुरानी पीढ़ी को अपदस्थ किया। लगभग तीस वर्षों से इन्हीं तीनों के हाथ में बिहार की राजनीति का नेतृत्व है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?