हाथरस: लोकतंत्र की रक्षा-वोट से सुरक्षा, हाथरस वासियों का संकल्प-100 फीसदी मतदान है विकल्प

May 3, 2024 - 13:33
May 3, 2024 - 13:34
 0  1.5k

हाथरस (आरएनआई) एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनावों मे ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 

एडीएचआर ने आज मण्डी समिति में अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 7 मई छुट्टी का दिन नहीं है लोकतंत्र की रक्षा का दिन है हमारा दायित्व बनता है कि सबसे पहले अपना और अपने परिवार का वोट डाले इसके बाद आस-पडोस,इष्ट-मित्रों व रिश्तेदारों का वोट पड बायें।

क्षेत्र के पांच वर्षो की समस्या का समाधान व विकास के लिए वोट डालना है अच्छी सरकार को चुनने के वोट डालना है राष्ट्र के विकास,समृद्धि,एकता, अखंडता और मजबूत राष्ट्र के लिए वोट करना है अपनी वुद्धि और विवेक का उपयोग कर अच्छे उम्मीदवार को वोट करना है। 

हस्ताक्षर अभियान में राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष डा.पी.पी.सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, जिला प्रवक्ता राजेश वार्ष्णेय, शैलेंद्र सांवलिया, भानु प्रकाश वार्ष्णेय,अमन बंसल, उमाशंकर वार्ष्णेय, मुकेश बंसल आदि उपस्थित रहे है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow