'लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर मिले अत्याधुनिक रूसी हथियार', इस्राइली पीएम नेतन्याहू का दावा
प्रधानमंत्री के बयान पर इस्राइली सेना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस्राइल ने बताया कि हिजबुल्ला के खिलाफ सैन्य अभियानों का उद्देश्य केवल क्षेत्र को सुरक्षित रखना है, जिससे कि उत्तरी इस्राइल से निकाले गए 60,000 निवासी अपने घर लौट सकें।
यरूशलम (आरएनआई) इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक फ्रेंच अखबार को बताया कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर अत्याधुनिक रूसी हथियार पाए गए थे। बुधवार को एक साक्षात्कार में नेतन्याहू ने बताया कि 2006 के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत केवल लेबनानी सेना को देश की प्रमुख लितानी नदी के दक्षिण में हथियार रखने की अनुमति थी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में हिजबुल्ला ने सैकड़ों सुरंगे और गुप्त ठिकाने बना रखा है, जहां से बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। अमेरिकी मीडिया ने इस्राइली अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि लेबनान के अंदर इस्राइली छापेमारी में रूसी और चीनी टैंकर पाए गए।
प्रधानमंत्री के बयान पर इस्राइली सेना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस्राइल ने बताया कि हिजबुल्ला के खिलाफ सैन्य अभियानों का उद्देश्य केवल क्षेत्र को सुरक्षित रखना है, जिससे कि उत्तरी इस्राइल से निकाले गए 60,000 निवासी अपने घर लौट सकें। इस्राइल और हिजबुल्ला के सीमा पार गोलीबारी के कारण कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया।
नेतन्याहू ने कहा, "लेबनान में नया गृहयुद्ध एक त्रासदी होगी। हमारा उद्देश्य किसी को भड़काना नहीं है। लेबनान के आंतरिक मामलों में इस्राइल हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है। हमारा उद्देश्य केवल लेबनान सीमा पर रहने वाले हमारे नागरिकों को घर जाने और सुरक्षित महसूस करने की अनुमति देना है।
पिछले साल हमास ने इस्राइल पर हमला किया था, जिसका पलटवार करते हुए इस्राइली सेना ने गाजा शहर को तबाह कर दिया। इस्राइल-हमास के बीच जारी संघर्ष में अब हिजबुल्ला भी शामिल हो गया। यह संघर्ष अब गाजा तक सीमित नहीं रहा, यह ईरान और लेबनान तक फैल चुका है। पिछले महीने लेबनान में इस्राइल द्वारा हमले बढ़ाने के बाद से 1,356 लोगों की मौत हो चुकी है। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या और अधिक होने की संभावना है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?