लेबनान-इस्राइल तनाव चरम पर: भीषण हमलों में 70 से ज्यादा की मौत
लेबनान के हमले पर पलटवार करते हुए इस्राइल ने उत्तरी गाजा और लेबनान के उत्तर-पूर्वी खेतिहार गांव पर जोरदार हवाई हमला किया। इस हमले में कुल 70 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है।
बेरूत/टीरा (आरएनआई) इस्राइल ने जहां लेबनान के उत्तर-पूर्वी खेतिहर गांवों में दर्जनों भीषण हवाई हमलों में 52 लोगों को मौत के घाट उतार दिया वहीं लेबनान से भी रॉकेटों से इस्राइल पर हमलों में 11 लोग घायल हो गए। युद्धविराम की संभावनाएं घटने से दोनों के बीच कई हमले किए गए। लेबनान में हुए इस्राइली हमलों में 72 लोग घायल भी हुए हैं। उधर, मध्य गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ताजा इस्राइली हवाई हमलों में मारे गए 25 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं।
सितंबर के बाद से इस्राइली बलों और लेबनानी हिजबुल्ला समूह के बीच लाड़ई के बीच युद्धविराम का अमेरिकी दबाव भी फीका पड़ चुका है। इस्राइल के टीरा शहर में लेबनान से छोड़े गए रॉकेट गिरे। एक इमारत के बाहर कुछ बच्चे और महिलाएं चिल्लाते हुए दिखे। यहां इमारत के भीतर कई लोग थे जिनमें से 11 लोग घायल हुए। हिजबुल्ला ने कहा था कि उसने तेल अवीव के बाहरी इलाके में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था। इस्राइली सेना ने शनिवार को कहा कि उसने टायर क्षेत्र में हिजबुल्ला कमांडर मीन मूसा एज अल-दीन और संगठन के तटीय क्षेत्र के तोपखाने गठन के कमांडर हसन माजिद दीब को मार गिराया।
इस्राइल ने उत्तरी गाजा में शेख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हमले पर हमला किया। इस हमले में मानवीय ठहराव के दौरान चार बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए। इस्राइल के इस हमले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने निंदा की है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा हमें एक बेहद चिंताजनक रिपोर्ट मिली है कि उत्तरी गाजा में शेख रादवान प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र पर आज उस समय हमला किया गया जब माता-पिता अपने बच्चों को जीवनरक्षक पोलियो टीकाकरण के लिए ला रहे थे। ऐसे क्षेत्र में जहां टीकाकरण को आगे बढ़ाने के लिए मानवीय ठहराव पर सहमति बनी थी।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस्राइल तथा अमेरिका को ‘करारा जवाब’ देने की धमकी दी है। उन्होंने एक वीडियो में कहा, शत्रु चाहे यहूदी शासन हो या अमेरिका, वह ईरान के लिए जो कर रहे हैं, उसका करारा जवाब निश्चित रूप से मिलेगा। उन्होंने धमकी में हमले का समय या दायरे के बारे में कुछ नहीं बताया। संभव है कि मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ईरान पश्चिम एशिया को क्षेत्रीय संघर्ष में उलझाए। एजेंसी
इस्राइली नौसेना ने उत्तरी लेबनान में एक ऑपरेशन के दौरान हिजबुल्ला के वरिष्ठ नौसैनिक बल के कमांडर इमाद अम्हाज को पकड़ लिया। एक रिपोर्ट के अनुसार इस्राइली नौसेना सील ने शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि उत्तरी लेबनान के बटरून में चलाए गए एक ऑपरेशन में यह कामयाबी हासिल की।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?