लेखपाल की कारस्तानी से फिर उपजा रास्ते का विवाद
सुलतानपुर। कादीपुर क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर में सार्वजनिक रास्ते की चौड़ाई जिलाधिकारी ने 10 फीट कायम की है। उसके बाद हल्का लेखपाल ने चौड़ाई पांच फिट बताकर नया विवाद पैदा कर दिया। इससे सरकारी धन से होने वाला विकास कार्य बाधित हो गया है।
कादीपुर-दोस्तपुर रोड पर स्थित गांव लक्ष्मणपुर में सड़क से विनोद चौबे के घर तक ग्राम पंचायत द्वारा सीसी रोड बनवाया गया था। जो दस वर्ष पुराना होने के साथ खराब हो गया। गांव सभा की जमीन में सीसी रोड बनाने से पहले डीएम ने एसडीएम के पूर्व आदेश से कायम रास्ते की चौड़ाई पांच फिट से बढ़ाकर दस फिट कर दिया था। अब उसी रास्ते पर फिर से सीसी रोड बनाने का काम शुरू हुआ तो विनोद चौबे के पड़ोसियों ने फिर से विरोध शुरू कर दिया। उन्हीं के प्रार्थना पत्र की जांच हल्का लेखपाल राज कुमार शर्मा को सौंपी गई।
लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में डीएम के उस आदेश को छिपा लिया जिस आदेश से दस फिट चौड़ी सीसी रोड बन चुकी थी। गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने जांच नायब तहसीलदार को सौंपी है। फिलहाल यह मामला उच्चाधिकारियों तक ले जाने की तैयारी हो चुकी है।
What's Your Reaction?