लाल-पीली गोली के नाम पर मेडिकल स्टोर पर मिल रहीं नशे की दवाएं
सरकार ने उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया। वहीं जिले में प्रतिबंधित दवाएं मिलने के बाद औषधि विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया था लेकिन अभी प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो पाई है।
देहरादून (आरएनआई) मेडिकल स्टोरों पर नशे की दवाओं को लाल, नीली और पीली गोली के नाम से खुलेआम बेचा जा रहा है। इनमें नारकोटिक दवाएं शामिल होती हैं। यही नहीं, कुछ मेडिकल स्टोरों पर इन दवाओं के लिए पर्चा भी नहीं मांगा जा रहा है। इस वजह से शहर में नशे की दवाओं का सेवन बढ़ता जा रहा है।
औषधि विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता और मेडिकल स्टोर पर बायोमेट्रिक मशीन लगाने की कवायद अब तक शुरू नहीं हुई है। ऐसे में मेडिकल स्टोर पर निगरानी रखने की तैयारी एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है।
मेडिकल स्टोर पर ना बायोमेट्रिक मशीनें लगने का काम शुरू हुआ है और ना ही गूगल फॉर्म से डाटा अपलोड किया जा रहा है। जिले में प्रतिबंधित दवाएं मिलने के बाद औषधि विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया था लेकिन अभी प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो पाई है। शहर में नशीली दवाओं और अवैध दवाएं मिलने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। लेकिन औषधि विभाग की ओर से नियमित तौर पर मेडिकल स्टोर की जांच ही नहीं की जाती है।
मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट मौजूद है या फिर दुकानदार ही दवाई दे रहा है कुछ जानकारी नहीं रहती है। मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट के नाम पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस ले लेते हैं लेकिन हकीकत तो ये है कि वहां पर फार्मासिस्ट दवाएं नहीं देता है। दवाई देने के लिए निजी कर्मचारी रख लेते हैं और फार्मासिस्ट अन्य जगह पर नौकरी करता है। ऐसे में उसका बिजनेस और नौकरी चलती रहती है।
औषधि विभाग की ओर से यह कहा गया था जिस तरह से एक ऑफिस में कर्मचारी की अटेंडेंस लगती है उसी तरह से मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की अटेंडेंस भी लगेगी। ऐसे में बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर पर दवाई नहीं दी जा सकेगी और फार्मासिस्ट की मौजूदगी अनिवार्य होगी और इसकी जानकारी डाक विभाग को भी मिलती रहेगी। हालांकि अब तक यह योजना ठंडे बस्ते में है।
बायोमेट्रिक मशीन लगाने और गूगल फॉर्म पर डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। उच्च अधिकारियों से इस संबंध में बात की जाएगी, ताकि किसी भी मरीज को बिना पर्चे के दवाएं न दी जाएं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?