लाल परेड मैदान में आमजन के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटवा दिया गया!

गुना (आरएनआई) क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर आज गुना विधायक पन्नालाल शाक्य और बीजेपी जिला महामंत्री ने शासकीय लाल परेड मैदान में आमजन के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटवा दिया। इस आशय की जानकारी आज सोशल मीडिया पर संतोष धाकड़ ने दी। नेताद्वय आज आरआई ऑफिस पहुंचे थे जहां आरआई पूजा उपाध्याय से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी गई।
लाल परेड पर आमजन की एंट्री बैन हो जाने से सुबह, शाम यहां घूमने आने वाले बुजुर्गो, महिलाओं और हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई थी। अब ग्राउंड खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है और सांसद विधायक व पार्टी महामंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने आमजन की परेशानी को महसूस कर त्वरित कार्यवाही की।
ज्ञातव्य है कि, 02 फरवरी को लाल परेड ग्राउंड पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों को एक सिविल कपड़ों में डंडा लेकर पहुंचे व्यक्ति ने मवेशियों की तरह खदेड़ कर भगाया गया था। एक वर्दी वाले सज्जन पुलिसिया अंदाज में हड़का कर खिलाड़ियों को भगा रहे थे। हरिओम व्यास नामक एक छात्र में डंडा भी मारा गया था। इस घटना पर आपत्ति जताने के लिए ABVP के कुछ पदाधिकारी वहां पहुंचे तो वहां पर आरआई पूजा उपाध्याय भी सिविल ड्रेस में पहुंच गईं थीं जिनकी छात्र नेताओं से तीखी बहस हुई थी उन्होंने छात्र नेताओं पर राजनीति करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद लाल परेड ग्राउंड पर आमजन की एंट्री बैन कर दी गई थी।
इस मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। आमजन ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। जब सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन में शामिल होने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना आए तब मामले से उनको अवगत कराया गया था। पार्षद सचिन धुरिया ने भी अपने लेटर पैड पर मामले की शिकायत की थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






