लापरवाही के क्रम में शिक्षक को डीईओ गुना द्वारा किया गया निलंबित

Dec 7, 2024 - 21:39
Dec 7, 2024 - 21:40
 0  9.6k
लापरवाही के क्रम में शिक्षक को डीईओ गुना द्वारा किया गया निलंबित

>गुना (आरएनआई) जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया द्वारा शाला में अनुपस्थित रहने एवं विभिन्‍न लापरवाही बरतने पर सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय विसोनिया, विकास खण्‍ड बमोरी, जिला गुना,जयनारायण मीना को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड बमोरी एवं स्‍त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र बमोरी के संयुक्त प्रतिवेदन अनुसार संबंधित शिक्षक द्वारा मनमानी बरतते हुये कार्यालय जनपद पंचायत बमोरी के आदेश मानने एवं लेने से इंकार किया गया। शिक्षक श्री मीना 02 एवं 03 दिसम्‍बर 2024 को शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। 05 दिसम्‍बर 2024 को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष बमोरी के निरीक्षण के दौरान समय 10.45 बजे विधालय बंद पाया गया l दिनांक 06 दिसम्‍बर 2024 को स्व-सहायता समूह द्वारा बनाये गये मध्यान भोजन को श्री जयनारायण मीना द्वारा शाला में वितरित नहीं कराते हुये वापिस कर दिया गया।

उक्‍त अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय विसोनिया विकास खण्‍ड बमोरी जिला गुना जयनारायण मीना को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये गये है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्‍ड आरोन, जिला गुना रहेगा तथा संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भते की पात्रता होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow