लाखो रुपयों के पीडीएस चावल से भरा ट्रक पकड़ा

Mar 11, 2023 - 23:30
 0  1k

गुना। चाचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडीएस के चावल से भरा हुआ एक ट्रक पकड़ा गया। इस चावल की कीमत 7, 64 हजार रूपये के आसपास बताई जा रही है। ट्रक को ले जाने वाला चालक फरार बताया जा रहा है। 
जिले के चांचौडा पुलिस टीम द्वारा एक कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस कार्यवाही में पुलिस द्वारा पीडीएस के 336 क्विंटल चावल एवं चावल लेकर जा रहे ट्रक पकड़ा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10-11 मार्च 2023 की मध्‍य रात में जिले के चांचौडा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुना की ओर से एक अशोक लीलेण्‍ड ट्रक क्रमांक MH09 BZ 1181 में शासकीय राशन की दुकानों पर गरीबों को वितरण होने वाला चावल भरकर उसे बैचने के लिए भोपाल तरफ ले जाया जा रहा है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर उसे रोक लिया गया, जिसके चालक द्वारा अपना नाम नबी खांन पुत्र इकबाल खांन उम्र 25 साल निवासी मुलताई जिला बैतूल का होना बताया। पुलिस द्वारा उक्‍त ट्रक को चैक करने पर उसमें 600 कट्टों में कुल 336 क्विंटल चावल भरा हुआ पाया गया, जिसकी जांच कराने पर चावल पीडीएस के होना पाये गये। पुलिस द्वारा चालक नबी खांन से चावल के संबंध में पूछने पर उसने उक्‍त चावल राघौगढ गल्‍ला मंडी के एक गोदाम से भरकर भोपाल लेकर जाना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक नबी खांन के कब्‍जे से उक्‍त 336 क्विंटल चावल कीमती 7,64,627 रूपये एवं ट्रक बरामद किया गया एवं आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चांचौडा थाने पर अप.क्र. 94/23 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0