लगभग एक दर्जन दुकानदार चूहे मार दवाओं की पुड़िया सहित CMO के कार्यालय पहुंच कर सौपा आवेदन

मामला भार्गव कॉलोनी रोड ओवर ब्रिज के नीचे की दुकानों का सर्वे बदलकर दुकानों को तोड़ने की साजिश का

Jun 9, 2023 - 16:15
 0  1.3k

गुना। गुना की नगरपालिका में पहुंचे व्यपारियो का मीडिया से कहना था कि प्रशासन के अधिकारियों ने भू माफियो से सांठगांठ करके दूसरे सर्वे में बनी दुकानों को किसी अन्य सर्वे में दरषाकर अपनी जगह बताकर आदेश करा लिया है,ओर उनकी दुकाने जो अन्य सर्वे में है उन्हें अपनी बताकर जानमाल के लिए खतरा बताकर तोड़ने आदेश करा लिया है। शहर में ऐसे भू माफियाओं के हौसले प्रशासन की सरपरस्ती में बुलंद है। आवेदकों का कहना है सरकारी जमीन को अपनी बताकर कर दिया सौदा। शासकीय जमीन पर दुकान बनी हुई है। 12 दुकानदारों ने भू माफिया के खिलाफ आवेदन दिया है। वही सूत्र बताते हैं की जमीन खाली कराने को लेकर प्रशासनिक अफसरो ने ठेका दिया-लिया है। इसी मामले पर एक याचिकाकर्ता ने कोर्ट में मामला दायर किया। मामला न्यायालय में पेश जिसकी पहली डेट 21-06-2023 लगी हुई है। उससे पहले खाली कराने की कर दी प्लानिंग ताकि कोर्ट में दर्शा सकें की जगह तो खाली है वहां किसी का कब्जा नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0