लखनऊ ओवरसीज बैंक लूट कांड: यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाश किए ढेर
लखनऊ में बैंक लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। एक आरोपी लखनऊ तो दूसरा आरोपी गाजीपुर में मारा गया है। पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
गाजीपुर/लखनऊ (आरएनआई) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है। लखनऊ और गाजीपुर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दो आरोपी ढेर हो गए हैं।
पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से हुई थी, जिसमें वो ढेर हो गया। जबकि दूसरा बदमाश और 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर में मारा गया है। सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुई।
बदमाश सन्नी दयाल गाजीपुर में बिहार बॉर्डर पर मुठभेड़ में ढेर हुआ है। गहमर थाना इलाके की बारा पुलिस चौकी के पास यह मुठभेड़ हुई। बैंक चोरी के मामले में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने कर दी है।
इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले में अब तक दो आरोपी मारे गए हैं। तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो अभी भी पकड़ से दूर हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने कहा कि जब सीपी के नेतृत्व में अपराध दल और पीएस चिनहट की एक टीम अपने नियमित तलाशी अभियान पर थी, तो एक अनियंत्रित कार पुलिस पार्टी की ओर आती दिखाई दी। कार में बैठे एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार से भारी मात्रा में पीले और सफेद धातु के आभूषण और नकदी बरामद की गई। कार से गोलियों के खोल भी बरामद किए गए हैं।
एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह ने बताया कि रात साढे 12 बजे दो बदमाशों के चिनहट में किसान पथ के पास मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी की तो कार सवार चोरों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बिहार असरगंज निवासी सोबिंद कुमार के पेट में गोली लगी। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, सोबिंद के दो गोली लगी है, पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बिहार निवासी मिथुन कुमार और लखनऊ निवासी विपिन कुमार की पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
उधर, गाजीपुर पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवारों ने तेज गति से पुलिस टीम पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। और बिहार बॉर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे।
पुलिस की टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया। पुलिस की टीम ने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की। आरोपियों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाब में कार्रवाई की। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
घायल को इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया। डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में घायल को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सन्नीदयाल पुत्र नंदलाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर, बिहार के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से एक पिस्टल और बाइक भी बरामद की है। इसके साथ ही चोरी किए सफेद धातु, चोरी की किए 35,500 रुपये बरामद हुए हैं।
इससे पहले, लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी में शामिल तीन आरोपियों को सोमवार सुबह आठ बजे हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है। इसी दौरान चार चोर भाग निकले थे, मारा गया बदमाश इन्हीं में से एक था।
चिनहट के मटियारी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार देर रात करोड़ों की चोरी हुई थी। पुलिस चोरों की तलाश में लगी थी। जेसीपी (कानून-व्यवस्था) अमित वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह चिनहट पुलिस को सूचना मिली कि दो कारों में सवार चोर लौलाई जल सेतु चौकी इलाके में मौजूद हैं। वे शहर से भागने की फिराक में हैं। पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने कार भगाने की कोशिश की। पुलिस ने एक कार को घेरा जिसमें तीन लोग सवार थे।
खुद को फंसता देख तीनों कार से उतरकर भागने लगे। एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। जेसीपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी की बात कुबूली है। घायल बदमाश अरविंद कुमार बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। उसके दो साथी बिहार के भागलपुर निवासी बलराम कुमार और मुंगेर निवासी कैलाश बिंद हैं।
बैंक में सुरक्षा-व्यवस्था नहीं थी। इसी का फायदा चोरों ने उठाया। चिनहट निवासी विपिन की मुखबिरी पर बिहार के गैंग ने वारदात को अंजाम दिया। उसने ही बिहार के गैंग को लखनऊ बुलाया। रुकने और खाने- पीने की व्यवस्था भी उसने ही की थी।
सुबह चोरों से तीन लाख नकद, 1889 ग्राम सोने, 1240 ग्राम चांदी के जेवर और 315 बोर का तमंचा बरामद। देर रात मुठभेड़ में जेवर, एक पिस्टल व नकदी बरामद की गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?