लक्ष्मण शक्ति और कुंभकारण वध की लीला का मंचन एंव पुलिस अधीक्षक ने की रामजी की आरती

Oct 12, 2024 - 12:05
Oct 12, 2024 - 12:06
 0  891
लक्ष्मण शक्ति और कुंभकारण वध की लीला का मंचन एंव पुलिस अधीक्षक ने की रामजी की आरती

गुना (आरएनआई) सार्वजनिक श्री रामलीला एंव दशहरा पर्व समिति पुरानी ग़ल्ला मंडी गुना के तत्वाधान में चल रही रामलीला के 15वे दिवस की लीला मे गुना पुलिस अधीक्षक रामलीला मंच पर पहुंचे उन्होंने राम जी की आरती की इसके  आज की लीला मे लक्ष्मण शक्ति और कुंभकारण वध की लीला का मंचन किया गया ।

युद्ध मेंलक्ष्मण मेघनाद द्वौ जोधा। भिरहिं परसपर करि अति क्रोध घायल वीर कैसे शोभित हैं, जैसे फूले हुए पलास के पेड़। लक्ष्मण और मेघनाद दोनों योद्धा  एक-दूसरे से भिड़ते हैं॥ । युद्ध के दौरान जब मेघनाद लक्ष्मण पर शक्तिबाण का प्रहार करता है तो लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। जिसे देखकर श्रीराम व्याकुल होते हैं। विलाप करते यह देख दर्शक भाव विभोर हो उठे तब विभीषण बताते हैं कि लंका में सुषेन वैद्य ही उनका उपचार कर सकते हैं जिस पर हनुमान सुषेन वैद्य को लेकर आते हैं।

सुषेन वैद्य संजीवनी बूंटी लाने को कहते हैं तो हनुमान संजीवनी बूटी लेने के लिये द्रोणागिरी जाते हैं जब उन्हें पहचान नहीं होती तो वे पूरा पहाड़ ही उठा लाते हैं। सुषेन वेद द्वारा बूटी सेवन करने से लक्षमण जी ठीक हो जाते हैं उधर रावण अपने भाई कुंभकरण को युद्ध के लिये भेजता है राम से युद्ध करते हुए कुंभकरण भी मारा जाता है।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow