लकड़कट्टों ने पकड़ा वन दरोगा का कालर, अवैध कटान करने पर तीन ठेकेदारों पर रिपोर्ट दर्ज, वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया

Sep 25, 2023 - 11:35
Sep 25, 2023 - 12:34
 0  459
लकड़कट्टों ने पकड़ा वन दरोगा का कालर, अवैध कटान करने पर तीन ठेकेदारों पर रिपोर्ट दर्ज,  वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया

शाहाबाद हरदोई। अवैध रूप से पेड़ काटने तथा वन विभाग की टीम द्वारा पीछा किए जाने के बाद ठेकेदारों द्वारा वन दरोगा से अभद्र व्यवहार करने के सिलसिले में लकड़ी के तीन ठेकेदारों पर वन संरक्षण अधिनियम सहित कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। शाहाबाद कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में शाहाबाद रेंज के वन दरोगा आशीष पाल के अनुसार 23 सितंबर की शाम 5:00 बजे वह बीट प्रभारी मनोज और मनीराम के साथ मीरपुर गन्नू ग्राम पहुंचे । वहां पर एक नीले रंग के ट्रैक्टर ट्राली में प्रतिबंधित गुलर की लकड़ी लदी हुई थी तथा ट्रैक्टर ट्राली पर तीन ठेकेदार भी सवार थे । परंतु वन दरोगा जब उन्होंने चालक अमन पुत्र वसी अहमद निवासी बारहपुर को रोकने का प्रयास किया तो बहुत तेज गति से ट्रैक्टर लेकर भाग खड़ा हुआ। ट्रैक्टर ट्राली का पीछा करने पर ठेकेदार शबब्न पुत्र शब्बीर निवासी महुआ टोला, पुत्तन पुत्र जाहिद अली निवासी दिलावरपुर वह एक अज्ञात ठेकेदार ने वन दरोगा का कालर पड़कर आमादा फसाद हो गए। और एक बाग में लकड़ी गिरकर भाग गए। बताया जाता है की पेड़ मलिक तनवीर पुत्र लड्डन ग्राम मीरपुर गन्नू के बिक्री करने पर उपरोक्त ठेकेदारों ने पेड़ काट डाले। लकड़ी को वन विभाग की टीम उठाकर सुपुर्दगी में लाई। घटना की रिपोर्ट ठेकेदार शब्बन पुत्र शब्बीर निवासी महुआ टोला, पुत्तन पुत्र जाहिद अली निवासी दिलावरपुर व एक अन्य ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराई गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow