लंबित पत्रों का समय सीमा में करें निराकरण : कलेक्टर श्री बैंस, ट्रक एवं बस चालकों की हड़ताल के कारण किसी भी स्थिति में आम नागरिक एवं छात्रों को असुविधा न हो

Jan 2, 2024 - 20:10
Jan 2, 2024 - 20:11
 0  3.5k
लंबित पत्रों का समय सीमा में करें निराकरण : कलेक्टर श्री बैंस, ट्रक एवं बस चालकों की हड़ताल के कारण किसी भी स्थिति में आम नागरिक एवं छात्रों को असुविधा न हो

गुना (आरएनआई) नवागत कलेक्‍टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्‍यक्षता में जिला कलेक्‍ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर मुकेश कुमार शर्मा, समस्‍त अनुविभागीय अधिकारी सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्‍टर द्वारा सर्वप्रथम जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्‍चात समय सीमा से संबंधित लंबित पत्रों की समीक्षा आगामी बैठकों में की जायेगी, इस संबंध में निर्देशित किया गया कि आकांक्षा पोर्टल पर निराकरण की स्थिति को अपडेट किया जावे, उसी अनुसार समीक्षा की जावेगी। इसी प्रकार  मुख्‍यमंत्री की आगामी बैठक से सम्बंधित योजनाओं के एजेंडा पर बिंदुवार समीक्षा की गई।

ट्रक एवं बस चालकों की हड़ताल के कारण किसी भी स्थिति में आमजन एवं छात्रों को असुविधा न हो बैठक के दौरान बस एवं ट्रक चालकों की हड़ताल से सम्बंधित समस्या और उसके निराकरण के निर्देश दिए गए और सभी अनुविभागीय अधिकारियों को इस मामले की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि ट्रक एवं बस चालकों की हड़ताल के कारण आम नागरिक एवं छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पेट्रोल पंप पर पर्याप्‍त मात्रा में डीजल एवं पेट्रोल का स्‍टॉक रखा जावे। पेट्रोल-डीजल को लेकर कोई अवरोध पैदा करेगा तो उसे खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। खाद्य अधिकारी सभी डीलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें। सभी स्‍कूल बस नियमित रूप से संचालित रहें और बाधा उत्‍पन्‍न करने वालों पर सख्‍त कार्यवाही करें।

बैठक में विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण साक्षरता का प्रतिशत, शिशु मृत्यु दर, कुपोषण की जानकारी प्राप्‍त की गयी तथा जिले में ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जा रहे विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के आयोजन के बारे में सभी डे-नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्‍त की और पोर्टल पर प्रतिदिन सभी योजनाओं की प्रगति अपडेट करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान निर्माण विभाग से जुडे़ हुए निर्माण कार्य की प्रगति निर्धारित प्रपत्र पर प्रतिशत के रूप में दर्शायी जावे। जल जीवन मिशन के तहत जिले में प्रगतिरत कार्य की समीक्षा की गयी और कार्य में गति लाने के निर्देश दिये गये। सीएम राइज की समीक्षा के दौरान चांचौड़ा में लंबित भूमि आवंटन मामले के निराकरण के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अमृत 2.0, प्रधानमंत्री आवास शहरी, राजस्व विभाग से संबंधित आवासीय भू‍-अधिकार योजना एवं आबादी सर्वे स्‍वामित्‍व से संबंधित प्रगति की जानकारी प्राप्‍त की गयी और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आयुष्‍मान भारत, महिला बाल विकास के अंतर्गत संचालित लाड़ली लक्ष्‍मी, लाड़ली बहना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की जानकारी प्राप्‍त की गयी। इसके पश्‍चात समेकित छात्रवृति योजना एवं पीएम जनमन योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि के बारे में जानकारी प्राप्‍त की।

बैठक के अंत में निर्देशित किया गया कि सभी विभाग अपने विभागों से संबंधित बजट आवंटन एवं नीतिगत बिंदुओं की जानकारी का संक्षिप्‍त प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्‍तुत करें और जनसुनवाई, विभिन्‍न आयोग से संबंधित लंबित पत्र तथा सीएम हेल्‍प लाईन से संबंधित पत्रों को प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow