लंदन में भारतीय दूतावास में विभाजन की भयावह तस्वीरों की प्रदर्शनी
ब्रिटेन की राजधानी लंदन के इंडिया हाउस, एल्डविच में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय राजदूत विक्रम डोराईस्वामी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभाजन के वक्त की भयावह तस्वीरों की प्रदर्शनी लगी।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यूनाइटेड किंगडम में विभाजन की भयावहता को लेकर स्मृति दिवस मनाया गया। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के इंडिया हाउस, एल्डविच में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय राजदूत विक्रम डोराईस्वामी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभाजन के वक्त की भयावह तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई।
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अगस्त 1947 में विभाजन के दौरान लोगों के बलिदान को संगीतमय और काव्यात्मत श्रद्धांजलि के साथ विभाजन भयावह स्मृति दिवस मनाया गया। भारतीय समुदाय के नेताओं और भारतीय प्रवासियों ने संभा में अतीत के दर्दनाक पलों को याद किया गया और एक मिनट का मौन रखा। उच्चायुक्त दोराईस्वामी ने संबोधन करते हुए कहा कि आजादी में हमारी खुशी भारी मानवीय कीमत पर मिली थी। सभा में 90 के दशक के प्रवासी सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने बचपन या किशोरा अवस्था में विभाजन का दर्द देखा है। कार्यक्रम का अंत भारतीय राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।
What's Your Reaction?