रोजगार दिवस का कार्यक्रम संपन्‍न, 4267 हितग्राहियों को 44 करोड़ 28 लाख रूपये का किया गया ऋण वितरित

राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस में नीमच से मुख्‍यमंत्री द्वारा किया गया गुना के हितग्राही विवेक सोनी से संवाद 

Mar 24, 2023 - 21:00
Mar 24, 2023 - 21:03
 0  2.8k
रोजगार दिवस का कार्यक्रम संपन्‍न, 4267 हितग्राहियों को 44 करोड़ 28 लाख रूपये का किया गया ऋण वितरित
रोजगार दिवस का कार्यक्रम संपन्‍न, 4267 हितग्राहियों को 44 करोड़ 28 लाख रूपये का किया गया ऋण वितरित

नीमच/गुना। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्‍यातिथ्‍य में आज राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम कृषि मंडी प्रांगण नीमच में संपन्‍न हुआ। कार्यक्रम के दौरान राज्य और जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्‍थापित करने के लिए विभिन्‍न योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा एनआईसी कक्ष गुना में मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के हितग्राही विवेक सोनी से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअली संवाद किया। श्री सोनी ने बताया कि मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 9 लाख रूपये का ऋण के माध्‍यम से चांदी की ज्‍वेलरी का स्‍वयं का निर्माण कार्य प्रारंभ कर लगभग 40 हजार रूपये प्रतिमाह अर्जित कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुरैना, बैतूल, सतना जिले के एक-एक हितग्राहियों से भी वर्चुअल संवाद किया गया। 

आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्‍यक्ष अरविन्‍द धाकड़, भाजपा जिलाध्‍यक्ष, सांसद प्रतिनिधिद्वय  सचिन शर्मा एवं रमेश मालवीय विधायक प्रतिनिधि नारायण पंत सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्‍टर, महाप्रबंधक जिला व्‍यापार उद्योग केंद्र एनएल श्रीवास्‍तव उपस्थित रहे। 

एनआईसी कक्ष गुना में कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित अतिथियों द्वारा कन्‍या पूजन एवं मां सरस्‍वती के समक्ष दीप प्रज्‍जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान रोहित साहू, समकित मोदी, पुरूषोत्‍तम,शरद कुशवाह,मुरारी कुशवाह, श्री पंकज प्रजापति, विवेक सोनी तथा शुभिका विजयवर्गीय को मुख्‍यअतिथियों की उपस्थिति में स्‍वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। 

महाप्रबंधक जिला व्‍यापार उद्योग केंद् एनएल श्रीवास्‍तव ने बताया कि एनयूएलएम, एनआरएलएम, लीड बैंक, उद्योग, ग्रामोद्योग, जिला अन्‍त्‍यावसायी विकास सहकारी समिति, आदिम जाति कल्‍याण विभाग अंतर्गत 4267 हितग्राहियों को 44 करोड़ 28 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow