रैली निकालकर किया संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारंभ

Oct 3, 2023 - 20:37
 0  540
रैली निकालकर किया संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारंभ

सासनी- 3 अक्टूबर। सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में  संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान का शुभारंभ एक रैली के माध्य से किया गया। जिसके अंतर्गत आशा कार्यकर्ती दिनांक 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करेंगे।
अभियान में रैली का फीता काटकर हरी झंडी दिखाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी डा. दलवीर सिंह रावत ने कहा कि आशा कार्रकत्री घर-घर जाकर डेंगू फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार, छह रोग के लक्षण युक्त रोगियों की खोज कर जांच एवं उपचार हेतु सूची बनाएंगे। उन्होंने जनमानस को यह जागरूक करत हुए कहा कि मस्तिष्क ज्वर का पहला टीका 9 माह से 16 माह के बच्चे को और दूसरा टीका 16 माह से 24 माह के बच्चे को नियमित टीकाकरण के अंतर्गत जरूर लगवायें, और मच्छर से बचने के लिए पूरी फुल बाजू के कपड़े पहने, तथा साफ पानी पिए आसपास जल का भराव होने दें कुपोषित बच्चों के प्रति शेष ध्यान रखें और साथ ही व्यक्तिगत साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि कोई भी बीमारी के लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रध् समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सा उपचार चिकित्सा द्वारा जरूर लें और बताया कि जरूरत पड़ने पर जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें मलेरिया और डेंगू की भी जांच की जाएगी एवं रैली में उपस्थित डॉ आनंद कुमार डॉ आनंद कुमार मेहर डॉ पावस कुमार कुशवाहा, आकाश कौशिक, प्रमोद कुमार, कैलाश चंद, विनोद शर्मा, भारतेंदु भारद्वाज, जितेश कुमार, रेनू, आदि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow